IND vs SA : सूर्यकुमार की सेंचुरी के बाद कुलदीप यादव ने जन्मदिन पर खोला 'पंजा', 95 पर साउथ अफ्रीका को समेट टीम इंडिया ने बचाई सीरीज

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) दौरे पर कप्तान सूर्यकुमार यादव के शतक से तीसरे टी20 में 106 रनों की जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त कर डाली.

Profile

Shubham Pandey

सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव

सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव

Highlights:

भारत ने साउथ अफ्रीका को 106 रनों से हराया

तीन मैचों की सीरीज 1-1 से हुई बराबर

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) दौरे पर कप्तान सूर्यकुमार यादव के शतक और कुलदीप यादव के कहर से तीसरे टी20 में 106 रनों की जीत के साथ सीरीज बचाकर उसे 1-1 से बराबरी पर समाप्त कर डाला. सूर्यकुमार यादव (100) के शतक से भारत ने पहले खेलते हुए 201 रन बनाए थे. इसके जवाब में अपने जन्मदिन के मौके पर कुलदीप यादव ने पंजा खोला और साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 95 रन पर ही सिमट गई. जिससे टीम इंडिया ने मैच के साथ सीरीज बचा ली. पहला टी20 मैच बारिश से रद्द होने के बाद दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका तो तीसरे टी20 में भारत ने 106 रन से बड़ी जीत दर्ज कर डाली. सूर्यकुमार यादव के शतक के बाद भारत के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने अपने जन्मदिन पर पांच विकेट हॉल लेकर टीम इंडिया को जीत का तोहफा दे डाला. कुलदीप ने 2.5 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट लिए.


42 रन तक साउथ अफ्रीका को लगे चार झटके


202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत सही नहीं रही और 42 रन के स्कोर तक उसके चार बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. जिसमें रीजा हेंड्रिक्स (8), मैथ्यू ब्रीत्ज्के (4), एडन मार्करम (25) और हेनरिक क्लासेन (5) कुछ ख़ास नहीं कर सके.

 

 

95 पर सिमटी साउथ अफ्रीका


42 पर चार विकेट खोने के बाद डेविड मिलर पर डोनोवन फरेरा ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन तभी कुलदीप यादव ने फरेरा को क्लीन बोल्ड करके 75 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को पांचवा झटका दे डाला. फरेरा 11 गेंदों में एक छक्के से 12 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद एंडिले फेहलुकवायो (0) को जडेजा ने चलता कर डाला. जबकि कुलदीप यादव ने फिर केशव महाराज (एक रन) को वापस भेजने में देर नहीं लगाई. इस तरह विकेट गिरते चले गए और उनकी पूरी टीम 13.5 ओवर में 95 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका के लिए 25 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से सबसे अधिक 35 रन डेविड मिलर ही बना सके. कुलदीप यादव ने 2.5 ओवर में 17 रन देकर अपने जन्मदिन के मौके पर 5 विकेट हॉल ले डाला. जबकि जडेजा ने दो विकेट और एक-एक विकेट मुकेश कुमार व अर्शदीप सिंह ने लिया.  

 

 

यशस्वी का धमाका  


जोहानिसबर्ग के मैदान में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने मैच में इससे पहले टॉस जीतकर भारत को बैटिंग का बुलावा दिया. जिसका फायदा टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उठाया. टीम इंडिया की शुरुआत हालांकि सही नहीं रही और 29 रन के स्कोर तक शुभमन गिल (8) व तिलक वर्मा (0) पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने यशस्वी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. यशस्वी और सूर्यकुमार के बीच तीसरे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी हुई. तभी यशस्वी 41 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्के से 60 रन बनाकर चलते बने. जिससे भारत को 141 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा.

 

सूर्यकुमार यादव ने ठोका रिकॉर्ड शतक 


यशस्वी के जाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अंत तक मोर्चा अकेले संभाले रखा और आखिरी ओवर में शतक पूरा कर डाला. हालांकि शतक पूरा करने के बाद अगली ही गेंद पर वह कैच आउट हो गए. जिससे सूर्यकुमार यादव ने 56 गेंदों में 7 चौके और आठ छक्के से 100 रनों की पारी के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा शतक जड़ डाला. इस तरह भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक शतक जमाने के मामले में उन्होंने रोहित शर्मा (4 शतक) की बराबरी कर डाली.  

 

 

T20I में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के:-

 

रोहित शर्मा- 182
सूर्यकुमार यादव- 123
विराट कोहली- 117
केएल राहुल- 99

 

टीम इंडिया ने बनाया 201 रन का टोटल 


वहीं टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल और उसके बाद सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक से पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 20 ओवरों में सात विकेट पर 201 रन बनाए. गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका के लिए दो-दो विकेट केशव महाराज और लिजाड विलियम्स ने चटकाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA : सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका में ठोका तूफानी शतक, रोहित शर्मा के मुकाम पर रखा कदम, अब इस मामले में उनके जैसा कोई नहीं

जूते पर मैसेज लिख फिलिस्तीन का समर्थन नहीं कर सके उस्मान ख्वाजा ने उठाया अब ये बड़ा कदम, ICC भी नहीं ले सकी एक्शन
INDW vs ENGW : एक दिन में 400 से अधिक रन ठोक महिला टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पस्त कर बनाया रिकॉर्ड, 88 साल बाद हुआ ये करिश्मा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share