भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से ये मुकाबला होगा. इसी मैदान पर भारतीय टीम ने हाल ही में खत्म हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में अफ्रीकी टीम को मात देकर सीरीज 1-1 से बराबर की थी. लेकिन वनडे में भारत की तरफ से रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं हैं. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी. भारतीय टीम 12 साल का सूखा खत्म करना चाहेगी और वनडे सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.
ADVERTISEMENT
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे पिंक वनडे होगा. इसका मतलब ये हुआ कि अफ्रीकी टीम पिंक जर्सी में नजर आएगी. हालांकि बेहद कम लोगों को पता है कि अफ्रीकी टीम वनडे सीरीज में पिंक जर्सी में क्यों खेलती है. इसके पीछे यही कारण है कि पिंक जर्सी पहन अफ्रीकी टीम ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाती है. इसके अलावा इस मैच की पूरी रकम ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी महिलाओं को मदद के रूप में पहुंचाया जाता है.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वो वनडे मैच में पिंक जर्सी में नजर आए और ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े अभियानों का मिलकर समर्थन करें. क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सीईओ के अनुसार हम इस अभियान को लेकर काफी उत्साहित हैं. हम क्रिकेट फैंस को ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूक करना चाहते हैं. हम उन्हें इससे लड़ना सीखाना चाहते हैं. हम लोगों को ये बताना चाहते हैं कि वो भी अपना स्क्रीनिंग करवाएं. साउथ अफ्रीका की महिलाओं में काफी ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर के मामले नजर आते हैं. वहीं ये पुरुषों को भी नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में अगर शुरुआती जांच में इसका पता चलता है तो इसका इलाज मुमकिन है.
पिंक वनडे में अफ्रीकी टीम का रिकॉर्ड
अफ्रीकी टीम का पिंक वनडे में रिकॉर्ड देखें तो अब तक टीम ने 11 वनडे मुकाबले इस जर्सी में खेले हैं. टीम ने कुल 9 मैच जीते हैं. वहीं 2015 पिंक वनडे मुकाबले में अफ्रीकी टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंद पर सबसे तेज शतक ठोक नया इतिहास बना दिया था.
ये भी पढ़ें: