वनडे सीरीज हारने पर भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- इस खिलाड़ी को टीम में चुनने का खामियाजा भुगता

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्‍ली. भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज गंवाने के बाद वनडे सीरीज भी हार चुकी है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया को सभी मुकाबलों में मात मिली. भारत के पूर्व क्रिकेटर इस प्रदर्शन को लेकर काफी नाराज हैं और इसी कड़ी में अब संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन का ठीकरा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर फोड़ा है. उन्‍होंने कहा है कि भारतीय टीम ने अश्विन को टीम में चुनने का खामियाजा भुगता है. बता दें कि मांजरेकर SENA देशों यानी साउथ अफ्रीका, इंग्‍लैंड, न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया में अश्विन के प्रदर्शन पर पहले भी सवाल उठाते रहे हैं.

 

आश्‍चर्यजनक रूप से टीम में वापस आ गए अश्विन 
दरअसल, रविचंद्रन अश्विन की वनडे टीम में करीब साढ़े चार साल बाद वापसी हुई है. हालांकि वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में अश्विन कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके. पहले मैच में 53 रन देकर एक विकेट लिया तो दूसरे मैच में 68 रन लुटाकर एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. तीसरे वनडे में प्‍लेइंग इलेवन से उन्‍हें बाहर कर दिया गया था. इस बारे में संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, अश्विन आश्‍चर्यजनक रूप से किसी वजह से भारतीय टीम की योजनाओं में वापस आ गए. भारत ने इसी का खामियाजा भुगता है.

 

दीपक चाहर बेहतर गेंदबाजी विकल्‍प 
संजय मांजरेकर ने कहा, रविचंद्रन अश्विन ने दो अहम मुकाबले खेले और कुछ खास नहीं किया. युजवेंद्र चहल भी रडार पर हैं. गेंदबाजों की बात करें तो भुवनेश्‍वर कुमार ने इस सीरीज से पहले ही संकेत दे दिए थे कि वो अपने सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन के पास पहुंचने में संघर्ष कर रहे हैं. मुझे लगता है कि अब ये मामला इस सीरीज के बाद बंद हो जाना चाहिए. वहीं, दीपक चाहर ने जिस एक गेंद पर यानेमन मलान का विकेट लिया वो चयनकर्ताओं को ये बताने के लिए काफी है कि वो एक बेहतर गेंदबाजी विकल्‍प हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share