खुशखबरी: टीम इंडिया के चहेते ऑलराउंडर ने जन्‍मदिन पर गर्लफ्रेंड से की सगाई, पंत-चहल समेत सभी ने दी बधाई

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। भारतीय टीम के 28 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर ने अपने 28वें बर्थडे को बेहद खास और यादगार बनाया.  जिसमें उन्होंने अपनी गर्लफ्रैंड से सगाई करके अपने 28वें बर्थडे पर फैंस को सरप्राइज दिया. जी हां, भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपनी गर्लफ्रैंड से सगाई करके अपने बर्थडे को और खास बना दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को यह खुशखबरी दी. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "अब से हमारे जीवन की नई शुरूआत. एक साथ हमेशा के लिए. आपको हमेशा प्यार करेंगे."

 

जाने कौन है अक्षर की गर्लफ्रैंड
गौरतलब है कि अक्षर पटेल की गर्लफ्रैंड का नाम मेहा है. मेहा एक डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं. मेहा ने अपने हाथ पर उनके नाम का टैटू बनवा रखा है. जिसमे 'अक्ष' लिखा हुआ है. अक्षर ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि वह काफी रोमांटिक अंदाज में अपने घुटने पर बैठकर गर्लफ्रैंड को शादी के लिए प्रपोज किया है. जिस जगह अक्षर ने मेहा को प्रपोज किया वहां फूलों से बना एक बड़ा हार्ट में 'मैरी मी' लिखा हुआ है.

 

इस तरह कई खिलाड़ियों ने अक्षर पटेल को उनकी सगाई पर बधाई दी है, जिसमें पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, जयदेव अनादकट, उमेंश यादव और ईशान किशन जैसे कई खिलाड़ी शामिल हैं.  

 

आईपीएल के दिल्ली ने किया था अक्षर को रिटेन 
आईपाएल के 15वें सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 9 करोड़ में अक्षर पटेल को रिटेन किया है. आईपाएल के 14वें सीरीज में अक्षर ने 12 मैचों में 6.65 की औसत से 15 विकेट अपने नाम किए थे. अक्षर आईपाएल मे अबतक 109 मैच खेल चुके हैं.

 

5 टेस्ट मैचों में 36 विकेट ले चुके हैं अक्षर 
साल 2021 में अक्षर ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और 3 टेस्ट मैचों में 27 विकेट लेकर भारत को 3-1 से सीरीज जिताई थी. इसके आलावा अभी तक खेले 5 टेस्ट मैचों में अक्षर 36 विकेट अपने कर चुके हैं. 38 रन देकर 6 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वही 5 टेस्ट मैचों 179 रन बनाए हैं. वनडे में 38 मैचों में 45 विकेट अक्षर के नाम है जबकि 15 टी20 मुकाबले में 13 विकेट अक्षर ने चटकाए हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share