नई दिल्ली। टीम इंडिया को भले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हार मिली हो लेकिन भारत के खिलाड़ियों ने यहां आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कमाल कर दिया है. भारतीय स्टार विराट कोहली ने यहां तीसरे और आखिरी टेस्ट में 79 और 29 रनों की पारी खेली थी जिसका उन्हें फायदा पहुंचा है. लेटेस्ट आईसीसी रैंकिंग में विराट ने दो पायदान की छलांग लगाई है और वो 7वें पायदान पर पहुंच चुके हैं. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ बंत ने भी दूसरी पारी में दमदार शतक जमाया था जिसकी बदौलत 10 स्थान की छलांग लगाते हुए 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने केपटाउन में 6 विकेट लिए थे जिसके बाद वो एक बार फिर टॉप 10 में आ गए हैं. रोहित शर्मा को टेस्ट नहीं खेलने का नुकसान हुआ और वह पांचवें से छठे स्थान पर पहुंच गए.
ADVERTISEMENT
भारत के खिलाफ किया कमाल, रैंकिंग में हुआ पीटरसन को फायदा
हाल ही में हुए टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को आखिरी टेस्ट में 7 विकेट से हार मिली थी. ऐसे में उस टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले कीगन पीटरनस ने मैच जीताऊ पारी खेली थी. कीगन यहां 68 स्थान की लंबी छलांग के साथ 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने सीरीज की शुरुआत 158वें पायदान के साथ की थी. टेंबा बावुमा बल्लेबाजी रैंकिंग में सात स्थान ऊपर 28वें और रासी वान डर डुसेन 12 स्थान ऊपर 43वें स्थान पर पहुंच गए हैं. तेज गेंदबाजों कगिसो रबाडा (दो स्थान के फायदे से तीसरे) और लुंगी एनगिडी (छह स्थान के फायदे से 21वें) की रैकिंग में भी सुधार हुआ है.
ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पांचवें मैच में अपने प्लेयर ऑफ द मैच प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों के बीच करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. गेंदबाजों की लिस्ट में भी टॉप-10 में भारत के दो गेंदबाज हैं. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं. साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा को भी फायदा हुआ है. वह दो स्थान आगे बढ़ते हुए तीसरे स्थान पर आ गए हैं. नंबर-1 पर ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस हैं. चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन हैं. उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है.
ADVERTISEMENT