शास्त्री ने जताया कोहली पर भरोसा, इस बार साउथ अफ्रीका में जीतेगी टीम इंडिया

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नई दिल्ली। टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है और पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि भारत के पास साउथ अफ्रीका को उसकी धरती पर हराने का सुनहरा मौक़ा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होगा और पहले टेस्ट मैच में ही टीम इंडिया जीत से आगाज करना चाहेगी.

 

गौरतलब है कि रवि शस्त्री का कार्यकाल इसी साल आईसीसी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के हारकर बाहर होने के बाद समाप्त हो गया था. जिसके बाद टीम इंडिया के कोच पद पर राहुल द्रविड़ कार्यरत हैं और कोहली के साथ ये उनका पहला विदेशी दौरा है. जिसके बारे में शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "भारतीय टीम के पास अपनी काबिलियत साबित करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था. विराट (कोहली) बेहतरीन कप्तान हैं और उनके पास एक प्रतिभाशाली टीम है.’’

 

कोहली की टीम के पास है जीत की काबिलियत 
शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो बार टेस्ट सीरीज जीतकर तिरंगा लहराया. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ भी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे रही. जिसका अंतिम टेस्ट मैच अगले साल जुलाई में खेला जाना है. हालांकि टीम इंडिया पिछले 29 सालों के इतिहास में आज तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. जिसके चलते साउथ अफ्रीका में जीत के बारे में शास्त्री ने आगे कहा, "साउथ अफ्रीका को उसकी धरती पर हराना कभी आसान नहीं रहा लेकिन विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम रविवार से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत दर्ज करने का माद्दा रखती है. हमारे पास पर्याप्त संसाधन हैं. हमेशा की तरह भारतीय टीम को मेरा पूरा समर्थन रहेगा.’’

 

टेस्ट के बाद होगी वनडे सीरीज 
बता दें कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. दूसरा और तीसरा टेस्ट क्रमशः जोहानिसबर्ग और केपटाउन में खेले जाएंगे. उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी. जिसकी कप्तानी रोहित शर्मा करते नजर आएंगे. इस दौरे पर पहले चार टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी थी लेकिन कोरोना वायरस के खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रोंन को देखते हुए टी20 सीरीज को आगे के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसके अलावा भारत की ये सीरीज बिना फैंस के बंद स्टेडियम में खेली जायेगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share