भारत के दिग्गज ने की इन दो खिलाड़ियों की वकालत, कहा- यही ले सकते हैं विराट की जगह, ये गेंदबाज भी बन सकता है कप्तान

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1-2 से सीरीज हारने के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी से संन्यास ले लिया है. भारत का अगला कप्तान कौन होगा सबकी जुबान पर एक ही सवाल है. इस समय यह क्रिकेट का सबसे हॉट टॉपिक बना हुआ है. हर कोई इस पर अपनी राय दे रहा है. इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने सबके विपरीत दो नामों का सुझाव दिया है जिसमें से एक नाम चौंकाने वाला है. पूर्व बल्लेबाज ने रोहित शर्मा और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को कप्तान बनाने के लिए समर्थन किया है. उन्होंने बीसीसीआई को सुझाव दिया है कि एक-एक साल तक के लिए रोहित और अश्विन को कप्तान बनाना चाहिए और इसी बीच भविष्य के लिए कप्तान को तैयार करना चाहिए. रोहित के पास अभी व्हाइट बॉल का कप्तानी है तो वहीं अश्विन ने कभी भी भारतीय टीम के प्रतिनिधित्व नहीं किया है. 


रोहित- अश्विन को बनाओ कप्तान
वेंगसरकर ने आगे कहा कि, यदि आप मुझसे पूछें तो रोहित शर्मा और यहां तक आर अश्विन के साथ एक- एक साल के लिए स्टॉप- गैप की व्यवस्था करना और इसी बीच कप्तानी के लिए किसी को तैयार करना एक व्यवहारिक विचार हो सकता है." यह काफी दिलचस्प वाली बात है कि भारत के मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी इसी तरह के परिस्तिथियों से कप्तानी से संन्यास लिया था. वेंगसरकर उस समय भारत के मुख्य चयनकर्ता थे.

 

वेंगसरकर ने उस समय के समिति के सामने आने वाली दुविधा को याद करते हुए कहा कि" दिलचस्प बात यह है कि मेरी समिति को भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था जब राहुल द्रविड़ ने कप्तानी छोड़ दी थी और हमारे पास ऑस्ट्रेलिया के दौरे की मांग थी. कुछ लोगों को लगा कि धोनी जो उस समय शॉट फार्मेट के कप्तान थे उन्हें कप्तानी की कमान दी जाए. लेकिन हम अनिल कुंबले के साथ आगे बढ़े जिन्होंने शानदार काम किया." वेंगसरकर का यह भी कहना है कि कप्तानी ने कोहली की बल्लेबाजी को प्रभावित नहीं किया है. "मैं इससे सहमत नहीं हूं. मुझे नहीं लगता है कि कोहली ने एक बल्लेबाज और कप्तान के रूप में लगभग पांच वर्षो तक का सपना देखा है."
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share