नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर थी. यह दौरा भारतीय टीम के लिए बेहद निराशाजनक रहा. इस दौरे की शुरुआत भारत ने पहला टेस्ट मैच जीतकर की थी. लेकिन उसके बाद एक भी मैच नहीं जीत पाई. भारतीय टीम पहले टेस्ट सीरीज हारी और फिर वनडे. साउथ अफ्रीका ने मेहमान टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. केपटाउन में खेले गए आखिरी वनडे मैच में भारतीय टीम जीता हुआ मैच हार गई. तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत एक भी मैच नहीं जीत सका. ऐसे में पूर्व साउथ अफ्रीका दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने उस भारतीय खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे टीम ने सबसे ज्यादा मिस किया और कहा कि, अगर यह खिलाड़ी भारतीय टीम में होता तो परिणाम कुछ और हो सकता था.
ADVERTISEMENT
जडेजा न होने से टीम को हुआ नुकसान
डेल स्टेन ने एक इंटरव्यू में कहा कि, "उन्होंने निश्चित रूप से रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी को मिस किया होगा. मुझे लगता है कि वह एक शानदार क्रिकेटर हैं. वह बाएं हाथ की अपनी स्पिन गेंदबाजी से खेल को नियंत्रित कर सकते हैं. वह शानदार हैं और वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं." डेल स्टेन का मानना था कि अगर साउथ अफ्रीका दौरे पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भारतीय टीम का हिस्सा होते तो भारतीय टीम इस तरह से मैच नहीं हारती. टीम में रवींद्र जडेजा का होना आपको तीनों डिपार्टमेंट में मजबूती प्रदान करता है. जडेजा गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी पूरा योगदान देते हैं साथ ही अपनी फील्डिंग से भी टीम को मजबूती देते हैं.
गेंदबाजी भारत की कमजोरी
भारतीय टीम की गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए स्टेन ने कहा कि "भारत को गेंदबाजी को लेकर सोचना होगा. बुमराह का साथ देने के लिए उन्हें किसी की जरूरत है. उन्हें किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो 140-145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सके. शमी ऐसा कर सकते हैं लेकिन उन्हें एक लंबी टेस्ट सीरीज खेलनी होती है. सिराज भारतीय गेंदबाजी का भविष्य हो सकते हैं." डेल स्टेन के मुताबिक भारत को अपने गेंदबाजी डिपार्टमेंट में सुधार करना होगा. टीम पूरी तरह से जसप्रीत बुमराह पर निर्भर नहीं रह सकती. एक छोर से जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए कोई ऐसा गेंदबाज हो जो उस तरह की गेंदबाजी कर सकता हो. डेल स्टेन ने टेस्ट में मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन की तारी की और उन्हें भारत का भविष्य बताया.
ADVERTISEMENT