IND vs SA: अर्शदीप सिंह 2 साल में बन गए T20I के बॉस, बुमराह-भुवनेश्वर को पछाड़ा, अब युजवेंद्र चहल के ताज पर मंडराया खतरा

अर्शदीप सिंह टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाजों में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में तीन विकेट चटकाए.

Profile

Shakti Shekhawat

अपडेट:

SportsTak Hindi

अर्शदीप सिंह T20I में भारत के सबसे भरोसेमंद बॉलर्स में से एक हैं.

Highlights:

अर्शदीप सिंह ने जुलाई 2022 में इंग्लैंड दौरे से इंटरनेशनल करियर शुरू किया था.

अर्शदीप सिंह अभी तक दो बार टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं.

अर्शदीप सिंह टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाजों में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में तीन विकेट चटकाए. इसके जरिए वे भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए. अर्शदीप सिंह ने इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया. अब युजवेंद्र चहल ही टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में अर्शदीप सिंह से आगे हैं. उनके नाम 80 मैच में 96 विकेट हैं. अर्शदीप के नाम 59 मैच में 92 विकेट हो चुके हैं. 

अर्शदीप ने जुलाई 2022 में टी20 इंटरनेशनल में कदम रखा था. इसके बाद से वे इस फॉर्मेट में भारत के मुख्य बॉलर बनकर उभरे हैं. जसप्रीत बुमराह के चोट की वजह से उपलब्ध नहीं होने के चलते अर्शदीप को मौका मिला था. उन्होंने दोनों हाथों से इस मौके को भुनाया. अब दुनिया के सबसे कमाल के बॉलर को उन्होंने टी20 इंटरनेशनल विकेट के मामले में पछाड़ दिया. बुमराह के नाम 70 मैच में 90 विकेट हैं. इसी तरह भुवी भी अर्शदीप से पीछे हो गए. उन्होंने 87 टी20 इंटरनेशनल खेले और 90 विकेट चटकाए थे. अब हार्दिक पंड्या के पास भी इन दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा. वे 108 मैच में 88 टी20 इंटरनेशनल विकेट ले चुके हैं. अभी तक किसी भारतीय ने T20I में 100 विकेट नहीं लिए हैं. अर्शदीप सिंह के पास सबसे पहले ऐसा करने का मौका रहेगा. 

अर्शदीप सिंह का टी20 वर्ल्ड कप में है जलवा

 

अर्शदीप ने टी20 में जुलाई 2022 में इंग्लैंड दौरे से करियर शुरू किया था. इसके बाद से वे दो बार 2022 व 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. इस टूर्नामेंट में वे कुल 27 विकेट ले चुके हैं. नौ रन पर चार विकेट उनका इस फॉर्मेट में इंटरनेशनल स्तर पर सबसे अच्छा प्रदर्शन है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार बॉलिंग

 

अर्शदीप ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में तीन विकेट लेते हुए भारत को जीत दिलाई. उन्होंने नई बॉल के साथ विकेट लेने के बाद डेथ ओवर्स का जिम्मा भी संभाला. इस दौरान 18वें ओवर में हेनरिक क्लासन और 20वें में मार्को यानसन के विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को जीत से दूर कर दिया.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share