गौतम गंभीर ने कोहली-रोहित के सपोर्ट में रिकी पोंटिंग को सुनाई खरी-खोटी, कहा- उनका टीम इंडिया से क्या मतलब, वो ऑस्ट्रेलिया की चिंता करें

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को जमकर सुनाया.

Profile

SportsTak

गौतम गंभीर, विराट कोहली और रिकी पोंटिंग

Gautam Gambhir, Ricky Ponting, Virat Kohli

Highlights:

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी टेस्ट सीरीज

IND vs AUS : गौतम गंभीर ने रिकी पोंटिंग को सुनाया

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज इसी माह होना है. इससे पहले टीम इंडिया के जहां कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले प्री मैच प्रेस कांफ्रेंस में सभी सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. इस कड़ी में उन्होंने रिकी पोंटिंग को भी सुना दिया, जिन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म पर सवाल उठाया था. 


रिकी पोंटिंग ने क्या कहा था ?


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म पर सवाल उठाते हुए आईसीसी रिव्यू से बातचीत में कहा था कि पिछले पांच सालों से विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में दो या तीन शतक है. आपने किसी भी टॉप आर्डर के बल्लेबाज का ऐसा प्रदर्शन नहीं देखा होगा. फिर भी वह टीम में बने हुए हैं लेकिन उम्मीद है कि कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वापसी करेंगे.

गौतम गंभीर ने पोंटिंग को सुनाया 


गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बातचीत में रिकी पोंटिंग को तगड़ा जवाब देते हुए कहा, 

मैं विराट कोहली या रोहित शर्मा के बारे में चिंतिति नहीं हूं. रिकी पोंटिंग को भारतीय क्रिकेट से क्या लेना देना है. उनको अपनी टीम पर ध्यान देना चाहिए. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इस समय अच्छी स्थिति में है. उनके पास खुद को साबित करने वाले खिलाड़ी हैं.  पोंटिंग को भारतीय क्रिकेट पर कमेंट करने के बजाए अपनी टीम पर ध्यान देना चाहिए. 

 

 


वहीं गंभीर ने रोहित और कोहली का समर्थन करते हुए आगे कहा, 

हमारे खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करने के लिए भूखे हैं और ये बात पिछली सीरीज में साबित हो चुकी है. हमारे पास अनुभव और प्रतिभा है. जो बड़े मैचो में भारत को जीत दिला सकती है. 


कबसे होगा टेस्ट सीरीज का आगाज  


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच से होगा. टीम इंडिया को अगर WTC फाइनल में बिना किसी अन्य टीम पर निर्भर करते हुए जगह पक्की करनी है तो ऑस्ट्रेलिया के सामने 4-0 से सीरीज जीतनी होगी.

 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share