ट्रिस्टन स्टब्स और जेराल्ड कोएत्जिया की शानदार बैटिंग ने वरुण चक्रवर्ती की जानदार बॉलिंग पर पानी फेरते हुए साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20 में तीन विकेट से जीत दिला दी. गबेखा में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 124 रन बनाए. इसके बाद चक्रवर्ती के 17 रन पर पांच विकेटों के बूते उसने मेजबान के छह विकेट 66 और सात विकेट 86 पर गिरा दिए लेकिन आठवें विकेट के लिए स्टब्स-कोएत्जिया ने 42 रन की अटूट साझेदारी से पासा पलट दिया. स्टब्स 47 रन बनाकर नाबाद रहे तो कोएत्जिया ने 19 रन की पारी खेली. चार मैच की सीरीज में अब दोनों टीमें एक-एक से बराबर हैं.
ADVERTISEMENT
दूसरे टी20 में हार के साथ ही भारत का लगातार 11 मैच में अजेय रहने का सिलसिला खत्म हो गया. यह उसकी साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल में दूसरी ही हार है. इसके अलावा उसे जुलाई में एक मैच में जिम्बाब्वे से शिकस्त मिली थी.
चक्रवर्ती के आगे साउथ अफ्रीका घुटनों पर आया
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने सधी हुई शुरुआत की और रयान रिकलटन (13) और रीजा हेंड्रिक्स (24) ने 22 रन जोड़े. अर्शदीप सिंह ने रिकलटन को आउट कर भारत को पहली कामयाबी दिलाई. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती का जादू देखने को मिला. उन्होंने मार्करम (3), हेंड्रिक्स, मार्को यानसन (7), हेनरिक क्लासन (2) और डेविड मिलर (0) को सस्ते में आउट कर साउथ अफ्रीका को घुटनों पर ला दिया. इससे मेजबान का स्कोर छह विकेट पर 66 रन हो गया.
स्टब्स-कोएत्जिया ने छीनी जीत
ट्रिस्टन स्टब्स ने एक छोर थाम रखा था. उन्होंने टीम को जिंदा रखा. 17वें ओवर में कोएत्जिया ने अर्शदीप को छक्का लगाया. इसके बाद आखिरी गेंद पर स्टब्स ने चौका जड़ा. इससे जरूरी रनों की संख्या 18 गेंद में 25 रन रह गई. कोएत्जिया ने अगले ओवर की पहली दो गेंद पर आवेश खान को लगातार दो चौके लगाए और मैच को साउथ अफ्रीका की पकड़ में ले आए. अब स्टब्स ने अर्शदीप सिंह को 19वें ओवर की पहली दो गेंद पर चौके लगाकर भारत को पूरी तरह से बाहर कर दिया. उन्होंने ही चौका लगाकर मैच खत्म किया. स्टब्स ने 41 गेंद खेली और सात चौके लगाए तो कोएत्जिया ने दो चौके व एक छक्का उड़ाया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बहुत खराब रही. पिछले मैच के शतकवीर संजू सैमसन मैच की तीसरी ही गेंद पर ही खाता खोले बिना बोल्ड हो गए. अगले ओवर में जेराल्ड कोएत्जिया ने अभिषेक शर्मा (4) को बाउंसर में फंसाया और भारत को दूसरा झटका दिया. कप्तान सूर्यकुमार यादव भी चार रन बनाने के बाद चलते बने. उनका विकेट एंडिले साइमलेन को मिला. 15 पर तीन विकेट गिरने के बाद तिलक वर्मा (20) और अक्षर पटेल (27) ने पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों स्कोर को 45 तक ले गए लेकिन यहीं पर एडन मार्करम की फिरकी का कमाल दिखा और उन्होंने तिलक को डेविड मिलर के हाथों कैच कराया.
इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे जिससे रनगति पर ब्रेक लग गए. अक्षर पटेल (21) ने चार चौकों से तेज पारी खेली लेकिन ने बदकिस्मती से नॉन स्ट्राइक पर रन आउट हो गए. रिंकू सिंह नौ रन बना पाए. हार्दिक एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने चार चौके व एक छक्के से 39 रन की नाबाद लेकिन सुस्त पारी से टीम इंडिया को 124 तक पहुंचाया.
- 426 रन, 463 गेंद, 46 चौके और 12 छक्के, भारतीय बल्लेबाज ने IPL 2025 ऑक्शन से पहले कहर ढा दिया
- भारतीय बॉलर का कोहराम, 8.3 ओवर, 4 मेडन, 7 रन और 9 विकेट, हैट्रिक भी पूरी की, विरोधी टीम 15 पर हो गई ढेर