Sanju Samson, IND vs SA : संजू सैमसन ने डरबन में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में 50 गेंदों में ही 107 रन की शतकीय पारी खेली. जिससे सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने चार मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 61 रन से जीत हासिल की. इस जीत के बाद संजू सैमसन की ताबड़तोड़ बैटिंग देखकर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मार्क बाउचर ने टीम इंडिया के मैनेजमेंट को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.
ADVERTISEMENT
संजू सैमसन पर मार्क बाउचर ने क्या कहा ?
डरबन के मैदान में संजू सैमसन के शतक को लेकर साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर ने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा,
मेरे ख्याल से साउथ अफ्रीका का गेदबाजी कॉम्बिनेशन ठीक नहीं रहा. साउथ अफ्रीका ने शुरुआत में स्पिनरों को गेंद थमा दी. अगर आप भारतीय बल्लेबाज हैं तो शुरुआत में किसका सामना करना पसंद करेंगे. स्पिनर या फिर तेज गेंदबाज. लेकिन संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. वो क्या खिलाड़ी है मेरे लिए ये चीज काफी हैरान करने वाली है कि उसने भारत के लिए ज्यादा मैच नहीं खेले. शायद यूस इसी चीज की जरूरत है. दो बड़ी शानदार पारियां आप देखकर कहते हैं कि वो कितना बेहतरीन खिलाड़ी है.
संजू सैमसन ने शतक से दिलाई जीत
संजू सैमसन की बात करें तो साउथ अफ्रीका दौरे से पहले उन्होंने बांग्लादेश के सामने 12 अक्टूबर को 111 रन की शतकीय पारी खेली. इसके बाद सैमसन 15 रन बनाकर नाबाद रहे थे. जबकि अब साउथ अफ्रीका में फिर से संजू सैमसन ने डरबन के मैदान में 107 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिससे भारत ने पहले खेलते हुए 202 रन बनाए और इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 141 रन ही बना सकी. जिससे भारत ने 61 रन की जीत के साथ पहला टी20 जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
ये भी पढ़ें