Tilak Varma Century : तिलक वर्मा ने शतक ठोकने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा - मेरे ऊपर दबाव था कि...

Tilak Varma Century : साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के मैदान में तिलक वर्मा ने ताबड़तोड़ शतक जमाया और भारत ने पहले खेलते हुए 219 रन का विशाल स्कोर बनाया.

Profile

SportsTak

शतक जड़ने के बाद तिलक वर्मा

शतक जड़ने के बाद तिलक वर्मा

Highlights:

Tilak Varma Century : तिलक वर्मा ने ठोका शतक

Tilak Varma Century : भारत ने 220 रनों का दिया टारगेट

Tilak Varma Century :  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैक में तिलक वर्मा का बल्ला जमकर गरजा. सेंचुरियन के मैदान में नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले तिलक वर्मा ने 51 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के से शानदार शतक ठोका. जिससे भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने चौथे टी20 मैच में 219 रन बनाए. इस तरह सेंचुरियन के मैदान में शतकवीर बनने के बाद तिलक वर्मा ने अपनी बैटिंग से जुड़ा बड़ा राज खोला. 

तिलक वर्मा ने क्या कहा ?


साउथ अफ्रीका के सामने तीसरे टी20 मैच में शतक जड़ने के बाद तिलक वर्मा ने कहा, 

मैं इस पारी से वाकई बहुत खुश हूं. इस पल का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहा था. चोट के बाद वापसी करते हुए शतक बनाना अद्भुत एहसास है। शुरुआत में विकेट थोड़ा चुनौतीपूर्ण था. एक बार जब सेट हो गया तो सब ठीक रहा. 

तिलक वर्मा ने आगे कहा, 

मैंने पहले अपना शेप बनाया और उसके बाद बल्लेबाजी पर पूरा फोक्स रखा. मेरे और अभिषेक के ऊपर काफी दबाव था. हम दोनों दबाव में थे और ये पारी हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण रही. हमने सिर्फ बेसिक्स पर ध्यान दिया. हमारे स्पिनर फॉर्म में है और हम 200 या 210 के बारे में सोच रहे थे. इसलिए हमारे पास जीत के लिए पर्याप्त स्कोर है. 


तिलक ने खेली 107 रन की पारी 


वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के लिए पहले मैच में शतक जमाने वाले संजू सैमसन लगातार दो पारियों में शून्य पर चलते बने. जबकि अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के से 50 रन की पारी खेली. इसके अलावा तिलक वर्मा ने 56 गेंदों में आठ चौके और सात छक्के से 107 रन की नाबाद पारी खेलकर टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक भी जमाया. जिससे भारत ने तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को चेज के लिए 220 रनों का लक्ष्य दिया है. तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया है, ऐसे में उनकी टीम को अब अपने फैसले पर गर्व भी हो रहा होगा. तिलक अगले 2025 आईपीएल सीजन में हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस से फिर खेलते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें:

IND vs SA 3rd T20I: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, KKR के स्टार ऑलराउंडर का भारत के लिए डेब्यू, जानें प्लेइंग 11

'रोहित और विराट कोहली क्रिकेट से दूर रहें', BGT से पहले ब्रेट ली की बड़ी नसीहत, कहा- मेरी भविष्यवाणी...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share