ICC Rankings में वरुण चक्रवर्ती ने मचाया तूफान, 110 खिलाड़ियों को एक साथ पीछे छोड़ लगाई लंबी छलांग

ICC Rankings: वरुण चक्रवर्ती को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करने का फायदा मिला है और अब वो आईसीसी रैंकिंग्स में 110 पायदान आगे आ गए हैं.

Profile

Neeraj Singh

विकेट मिलने के बाद साथी खिलाड़ियों संग जश्न मनाते वरुण चक्रवर्ती

विकेट मिलने के बाद साथी खिलाड़ियों संग जश्न मनाते वरुण चक्रवर्ती

Highlights:

ICC Rankings: वरुण चक्रवर्ती ने 110 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है

ICC Rankings: वरुण चक्रवर्ती को आईसीसी रैंकिंग्स का फायदा मिला है

टीम इंडिया के युवा स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आईसीसी की टी20 पुरुष गेंदबाजी रैंकिंग्स में कमाल कर दिया है. इस रैंकिंग्स में इस गेंदबाज को बड़ा फायदा मिला है. टीम इंडिया फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के शुरुआती मैचों में वरुण ने कमाल का खेल दिखाया. ऐसे में अब रैंकिंग्स में उन्होंने 100 से ज्यादा खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है. वरुण वही खिलाड़ी हैं जिनकी लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है.

किस पायदान पर पहुंचे वरुण

वरुण की रैंकिंग की बात करें तो टी20 में उन्होंने 110 पायदान की छलांग लगाई है. वरुण के अब 459 रेटिंग पाइंट्स हो चुके हैं और वो अब सीधे 64वें नंबर पर पहुंच गए हैं. इसी के साथ उन्होंने हार्दिक पंड्या की बराबरी कर ली है क्योंकि पंड्या भी इसी नंबर पर ही हैं. इसके अलावा टीम के एक और स्पिनर रवि बिश्नोई को भी फायदा मिला है. बिश्नोई 7वें नंबर पर पहुंच चुके हैं. 

कैसा रहा है चक्रवर्ती का प्रदर्शन


वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन की बात करें तो इस गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में कुल 3 विकेट लिए थे. वहीं दूसरे टी20 में इस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से धमाका कर दिया था और अफ्रीकी बल्लेबाजों को चारों तरफ चित कर दिया था. इस मुकाबले में उनहोंने 4 ओवर फेंके थे जिसमें उन्होंने 17 रन देकर कुल 5 बल्लेबाजों को आउट किया था.

संजू को मिला शतक का फायदा


संजू सैमसन की बात करें तो सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में शतक ठोका था. ऐसे में वो पुरुष टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग्स में 66वें पायदान पर थे लेकिन अब उन्होंने 27 पायदान की छलांग लगाई है और 39वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें:

Ranji Trophy : पहले दिन 12 बल्लेबाजों ने ठोके विस्फोटक शतक, इनमें से 9 नाबाद खिलाड़ी दोहरे शतक की दहलीज पर

मुझे पता चल चुका है कि वो... भारतीय गेंदबाज का बयान सुन कांप उठेगा ऑस्ट्रेलिया का सबसे तगड़ा बल्लेबाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share