Video: संजू सैमसन ने उड़ाया झन्नाटेदार सिक्स तो महिला फैन हुई घायल, फूटा आंसुओं का सैलाब, भारतीय बल्लेबाज ने फौरन मांगी माफी

साउथ अफ्रीका दौरे पर आखिरी टी20 मुकाबले में संजू सैमसन ने तिलक वर्मा के साथ धमाकेदार बैटिंग. दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को एक विकेट पर 283 के स्कोर पर पहुंचा दिया. संजू और तिलक दोनों ने शतक उड़ाए और रिकॉर्ड्स की एक नई कहानी लिखी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

संजू सैमसन के सिक्स ने एक फैन को चोटिल किया.

Highlights:

संजू सैमसन ने आखिरी टी20 में 109 रन की पारी खेली.

संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका दौरे पर कुल 19 सिक्स लगाए.

साउथ अफ्रीका दौरे पर आखिरी टी20 मुकाबले में संजू सैमसन ने तिलक वर्मा के साथ धमाकेदार बैटिंग. दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को एक विकेट पर 283 के स्कोर पर पहुंचा दिया. संजू और तिलक दोनों ने शतक उड़ाए और रिकॉर्ड्स की एक नई कहानी लिखी. संजू ने सीरीज में दूसरी बार शतक लगाया और इस पारी में नौ छक्के उड़ाए. लेकिन उनके एक सिक्स ने स्टैंड्स में एक महिला फैन को चोटिल कर दिया. संजू ने ऐसा करारा शॉट लगाया जो महिला फैन को जाकर लगा. इससे वह रोने लग गईं. बाद में सूजन व दर्द को कम करने के लिए उसने आइस पैक का सहारा लिया. संजू ने जब देखा कि गेंद किसी फैन को लगी है तो उन्होंने फौरन हाथ उठाकर माफी मांगी. यह घटना भारतीय बैटिंग के 10वें ओवर में हुई.

संजू ने ट्रिस्टन स्टब्स की ओर से फेंके जा रहे ओवर में मिड विकेट की दिशा में छक्का लगाया. गेंद स्टैंड्स की सीढ़ियों पर गिरी और वहां से उछलकर एक महिला के चेहरे पर बायीं तरफ लगी. बाद में जो दृश्य सामने आया उसमें दिखा कि वह फैन बुरी तरह से रो रही थी और उनके साथी ने चेहरे पर आइस पैक लगा रखा था. सैमसन ने गेंद को आखिर तक जाते हुए देखा तो उन्हें पता चल गया था कि उससे किसी को चोट लगी है. इस वजह से उन्होंने फौरन स्टैंड्स की तरफ हाथ उठाया और माफी मांगी.

सैमसन-तिलक का धमाल

 

सैमसन ने इस मुकाबले में 56 गेंद का सामना किया और नाबाद 109 रन बनाए. नौ छक्कों के साथ ही उन्होंने छह छक्के भी लगाए. तिलक ने 47 गेंद में नाबाद 120 रन बनाए. उन्होंने लगातार दूसरे मुकाबले में शतक उड़ाया. तिलक की पारी में नौ चौके व 10 छक्के शामिल रहे. दोनों ने मिलकर कुल 19 सिक्स जोहानिसबर्ग के मैदान में उड़ाए. इन्होंने 210 रन की अटूट साझेदारी की. वहीं अभिषेक शर्मा ने 18 गेंद में 36 रन की पारी खेली जिसमें चार छक्के शामिल रहे. भारत ने यह मुकाबल 135 रन से जीतते हुए सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. 

सैमसन ने सीरीज के पहले मुकाबले में भी सैकड़ा लगाया था. इसके बाद अगली दो पारियों में वे बिना खाता खोले आउट हो गए थे. लेकिन सीरीज का अंत भी उन्होंने शतक के साथ किया. सैमसन ने इस सीरीज में चार मैच में 19 छक्के लगाए. तिलक 20 सिक्स के साथ उनसे आगे रहे.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share