IND vs SL: टीम इंडिया में अंदर के माहौल के लिए राहुल द्रविड़ ही नहीं यह खिलाड़ी भी जिम्मेदार, पूर्व कोच ने खुद किया खुलासा

टीम इंडिया ने जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. भारत के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टीम के अंदर पॉजिटिव माहौल को बढ़ावा देने का क्रेडिट सीनियर खिलाड़ियों को दिया है

Profile

Shrey Arya

टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़

टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़

Highlights:

राहुल द्रविड़ ने सीनियर खिलाड़ियों को दिया पॉजिटिव माहौल का क्रेडिट

राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2-24 जीता था

टीम इंडिया ने जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. इससे पहले वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी पहुंचे थे. इस दौरान भारतीय टीम के अंदर जिस तरह का माहौल दिखा उसकी सभी तारीफ कर रहे थे. खिलाड़ियों के बीच अच्छा तालमेल, हंसी-मजाक और काफी ज्यादा भाई-चारा था. अब इन सब मामले पर पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि टीम के अंदर अच्छा माहौल बनाए रखने में सीनियर खिलाड़ियों ने भी बहुत बड़ा रोल अदा किया है.

 

सीनियर खिलाड़ियों ने बनाया माहौल

 

भारत के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टीम के अंदर पॉजिटिव माहौल को बढ़ावा देने में मिली सफलता का क्रेडिट सीनियर खिलाड़ियों को दिया है. द्रविड़ ने जून में 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जीत के साथ अपने कोचिंग कार्यकाल का शानदार समापन किया था. इसके बाद स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया. द्रविड़ का मानना ​​है कि पॉजिटिव माहौल बनाने का क्रेडिट अकेले उन्हें नहीं दिया जा सकता. उन्होंने कहा,

 

मुझे लगता है कि मैं इसका पूरा क्रेडिट नहीं ले सकता. मेरा मानना ​​है कि टीम का नेतृत्व सीनियर खिलाड़ी करते हैं, जिसका नेतृत्व कप्तान करते हैं. रोहित के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी. इन ढाई सालों में मुझे लगता है कि वह एक शानदार लीडर रहे हैं. लोग वास्तव में उनकी ओर आकर्षित हुए और मुझे लगता है कि इससे बहुत फ़र्क पड़ता है.

 

इस बातचीत के दौरान राहुल द्रविड़ ने इस धारणा को खारिज कर दिया कि भारत के कुछ स्टार क्रिकेटर अहंकारी हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि ये हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी वास्तव में मैचों की तैयारी के लिए जमीन से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा,

 

सिर्फ़ इसलिए कि बहुत से भारतीय क्रिकेटर सुपरस्टार हैं, लोग कभी-कभी सोचते हैं कि उनका अहंकार बहुत बड़ा है और उन्हें संभालना मुश्किल है. लेकिन मुझे लगता है कि यह इसके विपरीत है, मुझे लगता है कि ये सुपरस्टार अपनी तैयारी, काम के प्रति नैतिकता के बारे में विनम्र हैं और इसीलिए वे सुपरस्टार हैं. मेरा मतलब है कि आप इसे आज अश्विन में देख रहे हैं. इस उम्र में भी, वह अनुकूलन करने के लिए तैयार है, वह सीखने के लिए तैयार है, यह सिर्फ़ एक उदाहरण है.

 

वैसे बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. इनमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल था. 

 

ये भी पढ़ें: 

Paris Olympics: विनेश फोगाट के डिस्‍क्‍वालीफिकेशन के बाद अमेरिकी पहलवान ने जीता गोल्‍ड, फिर भारतीय स्‍टार के बाहर होने पर दिया बड़ा बयान

Vinesh Phogat Retirement: 'मां मैं हार गई, हिम्‍मत टूट चुकी है, माफ करना', विनेश फोगाट के वो 32 शब्‍द, जो हर भारतीय का दिल छलनी कर देगा

Vinesh Phogat Retirement: विनेश फोगाट ने लिया संन्‍यास, पेरिस ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वालीफाई होने के बाद छोड़ी कुश्‍ती

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share