'विराट कोहली से आगे हैं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा', पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा ?

IND vs SL : भारत के श्रीलंका दौरे के बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान.

Profile

Shubham Pandey

IND vs SL सीरीज में मैच के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा

IND vs SL सीरीज में मैच के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs SL : विराट कोहली से आगे हैं रोहित शर्मा

IND vs SL : पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की दोनों की तुलना

IND vs SL : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अभी तक श्रीलंका के सामने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है. टीम इंडिया अब तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सात अगस्त को खेलने उतरेगी तो वह श्रीलंका के सामने वनडे सीरीज बचाना चाहेगी. ऐसे में रोहित शर्मा का बल्ला तो जहां श्रीलंका दौरे पर गरजा लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला खामोश है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद जाहिद ने रोहित और विराट की तुलना करते हुए बड़ा बयान दे दिया.

 

रोहित अब विराट से आगे हैं 


पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद जाहिद ने बासित अली के यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहा,


कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि विराट कोहली शानदार खिलाड़ी हैं. फिर भी मैं रोहित शर्मा को विराट कोहली से आगे रखना चाहूंगा. रोहित वर्तमान में वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.वह तेज गेंदबाजों के सामने काफी साहसी और निडर है.वह लेंथ को बहुत जल्दी पिक करता है. उसी तरह पाकिस्तान के इंजमाम उल हक़ भी किया करते थे.

 

 

रोहित ने श्रीलंका में 2 मैच में ठोके 122 रन 


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो वह शानदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 92 रनों की बेमिसाल पारी खेली थी. इसके बाद रोहित ने श्रीलंका के सामने दो वनडे मैचों में 122 रन ठोके. जबकि कोहली की बात करें तो आईपीएल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने के बाद से अभी तक उनका ठीक-ठाक प्रदर्शन रहा है लेकिन श्रीलंका दौरे पर कोहली के बल्ले से दो मैचों में 38 रन ही आए हैं. अब रोहित और कोहली दोनों खिलाड़ी भारत के लिए वर्ल्ड कप 2027 तक क्रिकेट खेलना चाहेंगे.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL : जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि पिछले दो सालों से वनडे में सिराज का राज, इस मामले में निकले सबसे आगे

IND vs PAK : पेरिस ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा को जैवलिन के फाइनल में चुनौती देने उतरेंगे पाकिस्तान के अरशद नदीम, कहा - हम दोनों के बीच…

Neeraj Chopra Gold Medal : पेरिस ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा का गोल्ड मेडल पक्का? क्वालिफिकेशन में हुए ये दो कमाल कर रहे बड़ा इशारा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share