IND vs SL: गौतम गंभीर के साथ अपने रिश्ते पर सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान, कहा- आईपीएल के दौरान हम लंबे समय से...

गौतम गंभीर आईपीएल में जब कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे तब सूर्यकुमार यादव वहां उपकप्तान थे. अब दोनों टीम इंडिया में एक अलग भूमिका में दिख रहे हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

सूर्यकुमार यादव भारत के नए टी20 कप्तान हैं.

सूर्यकुमार यादव भारत के नए टी20 कप्तान हैं.

Highlights:

सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की जगह ली है.श्रीलंका सीरीज के जरिए गौतम गंभीर का मुख्य कोच के तौर पर कार्यकाल शुरू हुआ है.

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई को पल्लेकेले से हुआ. टीम इंडिया के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव हालांकि स्थायी तौर पर जिम्मेदारी मिलने के बाद टॉस हार गए. लेकिन उन्होंने कहा कि वे टॉस जीतते तो बैटिंग ही करते. सूर्या के साथ ही इस सीरीज के जरिए गौतम गंभीर के मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल का आगाज भी हो रहा है. टॉस के वक्त सूर्या ने गंभीर के साथ अपने रिश्तों को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि दोनों बरसों से एक दूसरे को जानते हैं और यह रिश्ता स्पेशल है. गंभीर आईपीएल में जब कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे तब सूर्या वहां उपकप्तान थे. अब दोनों एक अलग भूमिका में दिख रहे हैं.

 

सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के टॉस के मौके पर गंभीर को लेकर पूछे जाने पर कहा कि आईपीएल के दौरान हम लंबे समय से साथ हैं. कई साल हो चुके हैं. यह रिश्ता स्पेशल है. सूर्या ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर कहा कि पिच अच्छी लग रही है तो पहले बैटिंग ठीक रहेगी. जिस तरह की क्रिकेट टीम खेलती रही है वैसे ही खेलते रहेगी.

 

सूर्या बोले- वर्ल्ड कप जीत अब पुरानी बात

 

सूर्या ने आगे कहा कि टी20 वर्ल्ड कप जीतना अब इतिहास बन चुका है. अब नए सिरे से शुरुआत होगी और यह नई चुनौती है. भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अमेरिका-वेस्ट इंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप को जीता था. सूर्या भी उस टीम का हिस्सा थे. भारत ने 2007 के बाद पहली बार यह खिताब जीता था. 

 

सूर्या ने हार्दिक को कप्तानी में पछाड़ा

 

सूर्या ने भारतीय टी20 टीम की कप्तानी की रेस में हार्दिक पंड्या को पछाड़ा. रोहित की जगह भरने के लिए हार्दिक रेस में काफी आगे थे. लेकिन गंभीर ने फिटनेस की वजह से उन पर सूर्या को तवज्जो दी. सूर्या ने इससे पहले 2023 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी की थी. वहीं हार्दिक ने भी 16 टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का नेतृत्व किया था.

 

ये भी पढ़ें

अभिषेक शर्मा को नजरअंदाज करने पर दिग्गज ऑलराउंडर ने BCCI को घेरा, युवाओं के सही इस्तेमाल पर दी नसीहत
Joe Root Record : जो रूट का धमाल, ब्रायन लारा को पछाड़ टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया ये बड़ा मुकाम
पाकिस्तान को आज भी सता रही यूएसए से मिली शर्मनाक हार, हसन अली ने 6 जून को बताया काला दिल, बोले- 'हर जगह सुधार की जरूरत'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share