पाकिस्तान को आज भी सता रही यूएसए से मिली शर्मनाक हार, हसन अली ने 6 जून को बताया काला दिल, बोले- 'हर जगह सुधार की जरूरत'

पाकिस्तान को आज भी सता रही यूएसए से मिली शर्मनाक हार, हसन अली ने 6 जून को बताया काला दिल, बोले- 'हर जगह सुधार की जरूरत'
हसन अली पाकिस्तानी तेज गेंदबाज

Story Highlights:

हसन अली को सता रही यूएसए से मिली हार

हसन अली ने की क्रिकेट पाकिस्तान में सुधार की मांग

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 बेहद खराब रहा था. बाबर आजम की लीडरशिप में पाकिस्तानी टीम सुपर-8 में भी अपनी जगह नहीं बना सकी थी. इससे पहले ग्रुप स्टेज में उन्हें यूएसए के खिलाफ भी  हार का सामना करना पड़ा था. तेज गेंदबाज हसन अली ने उस दिन को "पाकिस्तान क्रिकेट के लिए काला दिन" कहा. उनका मानना है कि फिलहाल पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को हर पहलू में सुधार करने की जरूरत है.

 

अभी भी हमारी टीम अच्छी है. मैं कहूंगा कि यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक काला दिन था जब हम सुपर 8 में जगह नहीं बना पाए और यूएसए से हार गए. मैं यह नहीं कह रहा कि वे एक बुरी टीम हैं. मेरे लिए, हर टीम बराबर है. हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला, हमें हर चीज में सुधार करने की जरूरत है.

 

 

बता दें कि हसन अली पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम का हिस्सा नहीं थे, क्योंकि पाकिस्तान ने अनुभवी मोहम्मद आमिर और शाहीन शाह अफरीदी को चुना था.

 

ये भी पढ़ें :- 

'आप स्‍क्‍वॉड में फिट खिलाड़ी...' राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर को भेजा स्‍पेशल मैसेज, पूर्व कोच ने नए कोच को दी दिल जीतने वाली बात, Video

IND vs SL: 'तो अभी कर लेंगे पूरा...', गौतम गंभीर के पछतावे वाले बयान पर कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने दिया तगड़ा

Paris Olympics 2024 के आगाज के साथ पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने भरा भारतीय खिलाड़ियों में जोश, कहा- हर खिलाड़ी...