Hardik Pandya Indian T20I Batting Line up: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने साफ कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) टी20 में सात बल्लेबाजों और चार गेंदबाजों के साथ खेलना जारी रखेगी. उनका कहना है कि टीम गेंदबाजी के मोर्चे पर कोई समझौता नहीं करेगी. भारतीय टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या का यह बयान वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरा टी20 मुकाबला जीतने के बाद आया है. इसमें भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की. पहले खेलते हुए वेस्ट इंडीज ने 159 रन का स्कोर बनाया जिसे भारत ने 13 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 44 गेंद में 83 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इससे भारतीय टीम ने खुद को पांच मैच की सीरीज में जिंदा रखा.
ADVERTISEMENT
पहले दो टी20 मुकाबलों मे वेस्ट इंडीज से हार के बाद भारत के चार स्पेशलिस्ट गेंदबाजों को खिलाने पर सवाल उठे थे. इससे निचले क्रम में बैटिंग कमजोर हो रही थी. वर्तमान में कुलदीप यादव या अर्शदीप सिंह में से कोई आठवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरता है. पहले दो टी20 मुकाबलों में देखा गया था कि जरूरत पड़ने पर निचले बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे. लेकिन हार्दिक का कहना है कि बल्लेबाजों के सात विकल्प होना पर्याप्त है. उन्होंने कहा, 'एक ग्रुप के तौर हमने फैसला किया है कि सात बल्लेबाजों से खेलेंगे और हमें जिम्मेदारी लेनी होगी जिस तरह से हमने आज ली. अगर बल्लेबाज रन बनाएंगे तब आपको आठवें नंबर पर किसी की जरूरत नहीं होगी.'
सूर्या की तारीफ में हार्दिक ने क्या कहा
हार्दिक ने सूर्या की बैटिंग की तारीफ करते हुए कहा, 'जैसा कि सूर्या ने कहा, वे (सूर्या-तिलक वर्मा) साथ खेलते हैं और साथ समय बिताते हैं. टीम में सूर्या जैसे खिलाड़ी का होना अच्छी बात है और जब वह जिम्मेदारी लेता है तो इससे दूसरों को भी संदेश मिलता है.' तिलक ने लगातार तीसरे मुकाबले में प्रभावित किया और 37 गेंद में नाबाद 49 रन की पारी खेली. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए सूर्या के साथ 87 रन का पार्टनरशिप की जिससे भारत को जीत की बुनियाद मिली.
भारत के टी20 कप्तान ने पहले दो मैचों में शिकस्त के बाद तीसरे मैच में मिली कामयाबी पर कहा, 'यह काफी जरूरी थी. हमने बात की थी कि ये तीन मैच काफी रोचक होंगे. दो जीत या दो हार से दीर्घकालिक योजनाओं पर असर नहीं पड़ता. हमें यह दिखाना था कि जरूरत पड़ने पर हम जीत हासिल कर सकते हैं.'
ये भी पढ़ें
IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे T20I में ड्रामा, मैदान के अंदर आकर टीम इंडिया को जाना पड़ा बाहर, जानें क्या है मामला?
5 सालों में BCCI ने कमाई का बनाया रिकॉर्ड, 1159.20 करोड़ रुपये का भरा टैक्स, जानें साल दर साल कैसे बनाया दबदबा