IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद हार्दिक पंड्या पर बरसे वसीम जाफर, कहा - जब भी बैटिंग आती है...

भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने कहा कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की बल्लेबाजी वेस्टइंडीज दौरे पर चिंता का विषय रही.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वेस्टइंडीज (India vs West Indies) दौरे पर टेस्ट और वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया को जहां जीत मिली. वहीं पांच मैचों की टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद तमाम क्रिकेट दिग्गज और पंडितों ने टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या पर सवाल खड़े कर डाले. इसी कड़ी में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी हार्दिक पंड्या पर निशाना साधा. जाफर का मानना है कि पूरे वेस्टइंडीज दौरे पर हार्दिक पंड्या की बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय रही.

 

हार्दिक ने की धीमी बल्लेबाजी 


ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में वसीम जाफर ने कहा कि हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी करते हुए कुछ ज्यादा ही सख्त नजर आ रहे थे. क्रीज पर फ्री फ्लो से बैटिंग नहीं कर पा रहे थे. हार्दिक पंड्या की बल्लेबाजी सीरीज में चिंता का कारण रही. जब-जब वह सीरीज में बल्लेबाजी करने आए तब-तब भारतीय टीम ने अपनी लय खो डाली थी. तीसरे वनडे मैच में फिफ्टी जड़ने के वाला वह बाकी सभी मैचों में काफी सख्त होकर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं.

 

जाफर ने आगे कहा कि मेरा बस इतना ही कहना है कि हर बार हार्दिक पंडया धीमी शुरुआत करके बाद में मैच फिनिश नहीं कर सकते हैं. इस सीरीज में हार्दिक से यही देखने को मिला है. जैसे ही वह बल्लेबाजी के लिए आते हैं. रन गति धीमी हो जाती है और स्ट्राइक रेट कम हो जाता है. जिससे अन्य लोगों पर दबाव भी पड़ता है. इसलिए हार्दिक की बल्लेबाजी में ये चीज चिंता का विषय है.  

 

77 रन ही बना सके हार्दिक 


हार्दिक पंड्या की बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के दौरान चार पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला. जिसमें कुल मिलाकर हार्दिक पंडया सिर्फ 77 रन ही बना सके. इस दौरान 24 रनों की उनकी बेस्ट पारी रही. हार्दिक का बल्ले से कुछ ख़ास ना कर पाना भी टीम इंडिया की सीरीज में हार का एक कारण रहा. जबकि कप्तानी में भी हार्दिक ने कई गलतियां की और युवाओं से सजी टीम इंडिया को हार से घर वापसी करनी पड़ी. अब जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर तीन मैचों की सीरीज खेलेगी.  

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 से पहले भारत के लिए अच्छी खबर, यह तेज गेंदबाज रंग में आया, ताकत और स्पीड से बॉलिंग कर धूम मचाई

Indian Team को 25 महीने और 12 सीरीज जीतने के बाद T20I में मिली नाकामी, जानिए आखिरी बार कब और कैसे हारे थे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share