IND vs WI : भारत की पहले बल्लेबाजी, हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया में नहीं किया कोई बदलाव, जानें दोनों टीमों की Playing 'XI'

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies 5th T20I)  के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मैच के लिए दोनों टीमें मैदान में आ चुकी है. इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह टॉस के साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) भी सामने आ गई है. हार्दिक पंड्या ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. जबकि वेस्टइंडीज ने दो बदलाव किए हैं. ओडियन स्मिथ की जगह रोस्टन चेज को और ओबेड मैककॉय की अल्जारी जोसेफ को मौका दिया गया है.


सीरीज जीत की दहलीज पर भारत 


अमेरिका के मैदान में भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल सात टी20 मैच खेल चुकी है. जिसमें भारत ने पांच मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि पिछले मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने 165 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी करके भारत को 9 मैच से जीत दिला डाली थी. जिससे सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ गई है. अब 5वें टी20 मैच में जो भी टीम जीत सर्ज करेगी सीरीज उसके नाम हो जाएगी.

 

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन :- शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.


वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन :- काइल मायर्स, ब्रैंडन किंग, शाई हॉप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज़, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

इस क्रिकेटर ने बदली टीम, घर से 1630 किलोमीटर दूर जाकर खेलेगा, 8 महीने पहले टीम इंडिया के लिए किया था डेब्यू

IND vs WI : भारत के लिए अगले सचिन-गांगुली बन सकते हैं ये दो जांबाज, रॉबिन उथप्पा ने बताए नाम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share