Indian Team को 25 महीने और 12 सीरीज जीतने के बाद T20I में मिली नाकामी, जानिए आखिरी बार कब और कैसे हारे थे

Indian Cricket Team T20I Series Record: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का टी20 फॉर्मेट में दो साल से चला आ रहा जीत का सिलसिला 13 अगस्त को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खत्म हो गया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Indian Cricket Team T20I Series Record: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का टी20 फॉर्मेट में दो साल से चला आ रहा जीत का सिलसिला 13 अगस्त को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खत्म हो गया. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम इंडिया को वेस्ट इंडीज के हाथों पांच मैच की टी20 सीरीज में 2-3 से हार झेलनी पड़ी. यह जुलाई 2021 के बाद भारत की द्विपक्षीय टी20 सीरीज में पहली शिकस्त है. आखिरी बार श्रीलंका ने उसे 2-1 से हराया था तब मुख्य खिलाड़ी इंग्लैंड में टेस्ट खेल रहे थे और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कप्तानी संभाली थी. जुलाई 2021 से अगस्त 2023 के बीच भारत ने लगातार 12 टी20 सीरीज जीती. टीम इंडिया को फ्लोरिडा में खेले गए आखिरी मुकाबले में वेस्ट इंडीज से आठ विकेट से मात मिली. भारत ने पहले खेलते हुए 165 रन बनाए और इस लक्ष्य को विंडीज टीम ने 18 ओवर में ही हासिल कर लिया.

 

भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज हारने से पहले आखिरी बार जुलाई 2021 में जब द्विपक्षीय सीरीज गंवाई थी तब भी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कोच थे. उस समय वे स्टैंड इन कोच के रूप में टीम के साथ आए थे. उस सीरीज में शिखर धवन के नेतृत्व में भारतीय टीम गई थी. तब उसने पहला मैच जीता था लेकिन दूसरा गंवा दिया था. आखिरी मैच से पहले टीम इंडिया पर कोरोना का साया मंडराया था जिससे भारत केवल पांच स्पेशलिस्ट बल्लेबाज ही उतार सका क्योंकि बाकी सभी को क्वारंटीन कर दिया गया था. ऐसे में टीम इंडिया सात विकेट से हार गई.

 

दिलचस्प बात है कि वर्तमान सीरीज में भी द्रविड़ कोच हैं और भारतीय टीम में युवा चेहरों की भरमार रही. लेकिन अबकी बार यह अंतर रहा कि जो खिलाड़ी अभी खेल रहे हैं वे ज्यादातर ऐसे हैं जो अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेलने के दावेदार भी होंगे. वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज गंवाने से पहले भारत ने इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया जैसे मजबूत देशों को भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में धूल चटाई थी.

 

भारत पहली बार वेस्ट इंडीज से हारा 3 मैच की टी20 सीरीज

 

भारत ने पहली बार वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन या इससे ज्यादा मैचों की टी20 सीरीज गंवाई है. इस टीम के खिलाफ उसे आखिरी बार 2017 में सीरीज हार मिली थी. साथ ही पहली बार हुआ है जब भारत ने किसी टी20 सीरीज में तीन मैच गंवाए हैं. पहली बार ही भारत को पांच मैच की टी20 सीरीज में नाकामी झेलनी पड़ी है. फ्लोरिडा में वेस्ट इंडीज की जीत के साथ ही भारत के इस टीम के खिलाफ लगातार 14 सीरीज जीतने का सिलसिला भी रुक गया. 2018 के बाद से भारत लगातार इस टीम को द्विपक्षीय सीरीज में हरा रहा था.

 

वेस्ट इंडीज से कैसे हारा भारत

 

वेस्ट इंडीज के खिलाफ वर्तमान टी20 सीरीज में भारत को पहले दो मैचों में हार मिली थी. इसके बाद टीम इंडिया ने तीसरे और चौथे मैच को जीतकर 2-2 से बराबरी हासिल कर ली. ऐसे में आखिरी मैच निर्णायक हो गया और इसे वेस्ट इंडीज ने जीता. इसके साथ ही भारत के हाथों से 0-2 से पीछे होने के बाद टी20 सीरीज जीतने वाली पहली टीम बनने का मौका भी निकल गया.

 

ये भी पढ़ें

IND vs WI: Hardik Pandya ने वेस्ट इंडीज से T20I सीरीज गंवाने के बाद क्यों कहा हारना अच्छा होता है

The Hundred : वर्ल्ड कप में 150 की रफ्तार से बॉलिंग में ढाया कहर, अब 6 छक्कों से सिर्फ 30 गेंद में 83 रन ठोक मचाया कोहराम
Prithvi Shaw Century : इंग्लैंड में दोहरा जड़ने के बाद पृथ्वी शॉ ने जड़ा शतक, 125 रनों की पारी से टीम को जिताया मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share