Prithvi Shaw Century : इंग्लैंड में दोहरा जड़ने के बाद पृथ्वी शॉ ने जड़ा शतक, 125 रनों की पारी से टीम को जिताया मैच

 Prithvi Shaw Century : इंग्लैंड में दोहरा जड़ने के बाद पृथ्वी शॉ ने जड़ा शतक, 125 रनों की पारी से टीम को जिताया मैच

टीम इंडिया (Team India) से साल 2021 से बाहर चलने वाले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw Century) इन दिनों धाकड़ फॉर्म में चल रहे हैं. इंग्लैंड में खेले जाने वाले वनडे कप में शॉ ने जहां पिछले 50 ओवरों के मैच में दोहरा शतक जड़ा था. वहीं अब फिर से उन्होंने शतक जड़कर नार्थम्पटनशर को डरहम के खिलाफ आसान जीत दिला डाली है. शॉ ने 76 गेंद में 15 चौके और सात छक्के लगाकर नाबाद 125 रन की नाबाद पारी खेली, जिससे नार्थम्पटनशर ने 198 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.

 

198 रन ही बना सकी डरहम


इंग्लैंड के वनडे कप में चेस्टर ली स्ट्रीट के मैदान में डरहम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में डरहम के लिए नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आए लियाम ट्रेवकिस ही सबसे अधिक 37 रनों की पारी खेल सके. जबकि नार्थम्पटनशर की तरफ से तेज गेंदबाज ल्यूक प्रोक्टर ने नौ ओवर में 34 रन देकर चार विकेट झटके. जिससे नार्थम्पटनशर ने डरहम को 43.2 ओवर में महज 198 रन पर समेट दिया.

 

शॉ ने जड़ा शतक 


199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज शॉ ने तू्फानी शतक से नार्थम्पटनशर ने ये टार्गेट सिर्फ 25.2 ओवर में हासिल करा डाला. रॉब कियोग ने शॉ का साथ निभाते हुए 40 गेंद में 42 रन बनाए. जिससे उनकी टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर डाली.

 

पिछले मैच में ठोके थे 244 रन 


मुंबई से आने वाले बल्लेबाज शॉ ने इससे पहले 9 अगस्त को 153 गेंद में 244 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 28 चौके और 11 छक्के जड़े थे. इस मैच में नार्थम्पटनशर ने सोमरसेट को 87 रन से हराया था. शॉ ने भारत के लिए अपना पिछला मुकाबला 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच खेला था. जिसके बाद से वह टीम इंडिया के लिए वापसी की कोशिश में जुटे हुए हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

इस क्रिकेटर ने बदली टीम, घर से 1630 किलोमीटर दूर जाकर खेलेगा, 8 महीने पहले टीम इंडिया के लिए किया था डेब्यू
IND vs WI : हवा में लगाई छलांग, तिलक वर्मा की शॉट पर अद्भुत कैच लेकर छा गए रोस्टन चेस, फैंस ने की तारीफ

 

(इनपुट-भाषा)