टीम इंडिया (IND vs WI) के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने टेस्ट डेब्यू कर लिया है और भारत के लिए दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं. इस बल्लेबाज ने दूसरे टेस्ट में बेहद तेज अंदाज में अर्धशतक ठोका. किशन ने 34 गेंद पर 52 रन ठोके. ये बल्लेबाज दूसरी पारी में लगातार बड़े शॉट्स लगा रहा था. ऐसे में भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में इशान ने अहम योगदान निभाया.
ADVERTISEMENT
भारत की तरफ से इशान किशन और मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया. एक तरफ किशन तेज पारी खेल रहे थे जबकि दूसरी तरफ सिराज ने 5 विकेट हॉल लिया और चौथे दिन वेस्टइंडीज को 7.2 ओवरों में ही ढेर कर दिया. हालांकि इन सबके बीच इन दोनों खिलाड़ियों की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसने फैंस को काफी ज्यादा कंफ्यूज कर दिया है.
वायरल तस्वीर की सच्चाई
दरअसल चौथे दिन के बाद दोनों की एक तस्वीर वायरल होने लगी जिसमें लगा कि, इशान किशन सिराज को पंच मार रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ था. दरअसल दोनों ही खिलाड़ी एक कैच को लपकने की कोशिश कर रहे थे. तभी दोनों की फोटो इस तरह वायरल हुई जिसे देखकर लग रहा था कि इशान सिराज को पंच मार रहे हैं.
भारत और वेस्टइंडीज मैच की बात करें तो दोनों टीमों के 5वें दिन का खेल बारिश के चलते रुका हुआ है. कुछ समय के बाद खेल की शुरुआत होगी. ऐसे में अब ये टेस्ट ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है. क्योंकि वेस्टइंडीज को 4 घंटे बल्लेबाजी करनी है जबकि भारत को जीत के लिए 8 विकेट और चाहिए.
ये भी पढ़ें:
इशांत शर्मा और जहीर खान के टेस्ट करियर में ये समानता देख चौंक जाएंगे आप, कमेंट्री के दौरान दोनों रह गए दंग
SL vs PAK: पहले अबरार फिर अबदुल्लाह ने श्रीलंका को पहुंचाया बैकफुट पर, श्रीलंका के 166 रन के जवाब में 2 विकेट गंवाकर पाकिस्तान ने ठोके 145 रन