IND vs WI 1st ODI: वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का बैटिंग ऑर्डर बदला हुआ नज़र आया. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ओपनिंग में नहीं दिखे और सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए आए. नंबर तीन पर खेलने वाले विराट कोहली तो बल्लेबाजी के लिए ही नहीं आ पाए. टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर को लेकर काफी सवाल उठे. कप्तान रोहित ने मैच जीतने के बाद इन सवालों के जवाब दिखे. उनका कहना था कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले वे निचले क्रम के बल्लेबाजों को मौके देना चाहते थे. आगे भी टीम ऐसा करती रहेगी. पहले वनडे में 115 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल और इशान किशन ने ओपनिंग की. फिर सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर आए. भारत ने रनों का पीछा करते हुए पांच विकेट गंवा दिए लेकिन मैच आसानी से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.
ADVERTISEMENT
रोहित ने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव के बारे में कहा, 'हम वनडे खेलने वाले खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं वे अभी आए हैं. हम जब भी संभव होगा तब ऐसा करते रहेंगे. सोचा नहीं था कि हम पांच विकेट गंवा देंगे लेकिन यह बहुत सारे खिलाड़ियों को मौका देना का सही वक्त था. उन्हें (वेस्ट इंडीज) 114 रन पर रोकने के बाद हम जानते थे कि हम इन लड़कों को आजमा सकते हैं और उन्हें मौका दे सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस तरह के ज्यादा मौके मिलेंगे.'
सातवें नंबर पर बैटिंग पर क्या बोले रोहित
रोहित शर्मा ने पहले वनडे में सातवें नंबर पर बैटिंग की और वे विजयी चौका लगाकर टीम को जीत दिलाकर लौटे. इस बारे में उन्होंने कहा कि वे जब उन्होंने डेब्यू किया था तब वे इस नंबर पर खेले थे. रोहित ने कहा, 'मैंने भारत के लिए जब डेब्यू किया तब सात नंबर पर बैटिंग की थी. उन दिनों की याद आ गई.'
पिच ने रोहित को अचरज में डाला
भारतीय कप्तान ने ब्रिजटाउन की पिच को लेकर कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि यह इतनी खराब हो जाएगी. इस पिच पर 15 में से 10 विकेट स्पिनर्स ने लिए. गेंद यहां पर काफी घूम रही थी जबकि केनसिंगटन ओवल की पहचान तेज गेंदबाजी की मददगार पिच के तौर पर होती है. रोहित ने कहा, 'मैंने नहीं सोचा था कि पिच इस तरह से बर्ताव करेगी. पहले बॉलिंग करना टीम की जरूरत थी. पिच से सीमर और स्पिनर्स सबको मदद थी, हमारे लड़कों ने उस स्कोर पर उन्हें रोककर अच्छा किया.'
ये भी पढ़ें
जसप्रीत बुमराह किस सीरीज से करेंगे टीम इंडिया में वापसी? जय शाह ने दी बड़ी जानकारी
IND vs WI: संजू सैमसन की जर्सी पहनकर क्यों खेले सूर्यकुमार यादव? सामने आई रोचक वजह
बड़ी खबर: World Cup 2023 का आएगा नया शेड्यूल, 3 देशों ने की मांग, जय शाह ने बताया क्या बदलाव होगा