Team India Jersey : टीम इंडिया की नई टेस्ट जर्सी में निकली ये सबसे बड़ी खामी, अब ICC ले सकती है बड़ा एक्शन

टेस्ट टीम इंडिया की जर्सी को लेकर एक नया मामला सामने आया है. जिसके चलते टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी बदली जा सकती है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया (Team India Jersey) ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में एक पारी और 141 रनों से जीत दर्ज की. जिसके बाद चारों तरफ जहां टीम इंडिया के स्पिनर अश्विन और जडेजा की तारीफ हो रही है. वहीं टीम इंडिया की नई टेस्ट जर्सी को लेकर एक मामला सामने आया है. जिसके चलते भारतीय टेस्ट जर्सी पर अब आईसीसी एक बड़ा एक्शन ले सकती है.

 

क्या है समस्या ?


दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले बीसीसीआई का एडिडास के साथ करार हुआ. इसके तहत एडिडास ने टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए जर्सी बनाई. लेकिन इस मैच के बाद बीसीसीआई का ड्रीम11 के साथ करार हुआ और जर्सी से Byjus का नाम हटाने के लिए वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों नई जर्सी का अनावरण हुआ. अब इसी कड़ी में जिस टेस्ट जर्सी को पहनकर भारत ने दमदार जीत हासिल की. वही जर्सी आईसीसी के नियमों पर खरी नहीं बनी है.

 

क्या है नियम ?


टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी में एडिडास की पहचान वाली तीन स्ट्रिप कंधे पर नजर आ रही है. इन स्ट्रिप की चौड़ाई आईसीसी के नियमों के खिलाफ है और अधिक चौड़ी है. जबकि आईसीसी के नियम के मुताबिक़ एक स्ट्रिप की चौड़ाई अधिकतम 0.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए. लेकिन भारत की जर्सी में स्ट्रिप की चौड़ाई अधिक है. जिस पर अब आईसीसी बड़ा एक्शन ले सकती है और टीम इडिया की टेस्ट जर्सी को बदला जा सकता है.

 

आईसीसी के नियम के मुताबिक़ टेस्ट क्रिकेट के लिए जर्सी का कलर सफेद या फिर क्रीम होना चाहिए. जबकि स्ट्रिप ज्यादा चौड़ी नहीं होनी चाहिए. हालांकि जिस जर्सी को पहनकर टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला था. उसमें दोनों कंधों पर तीन स्ट्रिप नहीं थी. यही कारण है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद अब टीम इंडिया की जर्सी पर चर्चा तेज हो चली है. 


ये भी पढ़ें :- 

Rinku Singh : Asian Games के लिए टीम इंडिया में रिंकू सिंह को पहली बार मिली जगह, एक शब्द में जताई खुशी

IND vs WI: अश्विन की फिरकी ने वेस्ट इंडीज को 3 दिन में ही डुबोया, 12 विकेट लेकर टीम इंडिया के नाम किया मैच, भारत ने पारी और 141 रन से जीता पहला टेस्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share