IND vs WI : हवा में लगाई छलांग, तिलक वर्मा की शॉट पर अद्भुत कैच लेकर छा गए रोस्टन चेस, फैंस ने की तारीफ

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने का रोस्टन चेस ने बेहतरीन कैच लपका.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टीम इंडिया (India vs West Indies, 5th T20I) के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में डेब्यू करते हुए अभी तक सभी का दिल जीता. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ 5वें टी20 मैच में तिलक जब शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तभी एक बेहतरीन कैच के चलते उन्हें पवेलियन जाना पड़ा. वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज ने अपनी ही गेंदबाजी में डाइव लगाकार हवा में उड़ते हुए बेहतरीन कैच लपक लिया. जिससे तिलक वर्मा को 27 रन बनाने के बाद पवेलियन जाना पड़ा.

 

गिल और यशस्वी रहे फ्लॉप 


दरअसल, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. लेकिन उसकी शुरुआत सही नहीं रही और चौथे टी20 मैच में 165 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप करने वाले यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल इस मैच में टिक नहीं सके. यशस्वी जहां 5 रन तो गिल 9 रन ही बना सके. जिससे भारत के एक समय 17 रन पर दो विकेट गिर गए थे.

 

चेस ने लपका बेहतरीन कैच 


भारत के लिए तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव साझेदारी से टीम को शुरुआती झटकों से उबारने की कोशिश कर रहे थे. तभी पारी के 8वें ओवर की 5वीं रोस्टन चेस की गेंद पर तिलक वर्मा ने सामने की तरफ शॉट खेला. इस पर चेस ने बेहतरीन कैच लेकर सभी को चौंका डाला. जिससे भारत को जहां 66 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा. वहीं तिलक वर्मा 18 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के से 27 रन बनाकर चलते बने.

 

 

 

भारत के लिए जीत जरूरी 


भारत के लिए अहम समय पर तिलक वर्मा का विकेट गिरा. जिन्होंने पिछले चार मैचों में 39 रन, 51 रन, 49 रन और सात रन नाबाद की पारियां खेली थी. हालांकि इस मैच में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और तिलक को बेहतरीन कैच के चलते पवेलियन जाना पड़ा. टीम इंडिया को अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे के बाद टी20 सीरीज जीतनी है तो अंतिम मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

इस क्रिकेटर ने बदली टीम, घर से 1630 किलोमीटर दूर जाकर खेलेगा, 8 महीने पहले टीम इंडिया के लिए किया था डेब्यू

IND vs WI: हार्दिक पंड्या ने जीत के बाद किनसे कहा ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी? सीरीज बराबर करने पर कह दी यह बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share