Yashasvi-Gill Record : पाकिस्तान के बाबर आजम-रिजवान की जोड़ी को गिल और यशस्वी जायसवाल ने पछाड़ा, किया ये करिश्मा

वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल (Shubman Gill - Yashasvi Jaiswal) ने अपनी ओपनिंग साझेदारी रिकॉर्ड की झड़ी लगा डाली.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

IND vs WI, 4TH T20I : वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले तीन मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी हिट नहीं रही थी. इशान किशन (Ishan Kishan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को तीसरे टी20 में डेब्यू करने का मौका दिया. लेकिन यशस्वी एक रन ही बना सके थे. इसके बाद हार्दिक ने हालांकि यशस्वी पर भरोसा जताए रखा और उन्होंने चौथे टी20 मैच में शुभमन गिल के साथ मिलकर रिकॉर्ड साझेदारी निभा डाली. गिल और यशस्वी ने ओपनिंग में वेस्टइंडीज के खिलाफ 165 रनों की साझेदारी निभाई. जिससे इन दोनों ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जोड़ी को पछाड़ते हुए इतिहास रच डाला.

 

165 रनों की हुई रिकॉर्ड साझेदारी 


वेस्टइंडीज के खिलाफ 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल ने बल्ले से तबाड़तोड़ शॉट्स लगाए. जिससे अमेरिका के मैदान में दिन में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को तारे दिखा डाले. गिल और यशस्वी ने निडर होकर खेलना जारी रखा और दोनों ने 15.3 ओवरों में ही 165 रनों की साझेदारी निभा डाली, लेकिन तभी गिल 47 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के से 77 रन बनाकर चलते बने.

 

बाबर और रिजवान को पछाड़ा 


इस तरह वेस्टइंडीज के खिलाफ अब यशस्वी और गिल की जोड़ी सबसे अधिक रनों की टी20 में ओपनिंग पार्टनरशिप निभाने वाली पहली जोड़ी बन गई है. ये रिकॉर्ड इससे पहले पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की ओपनिंग जोड़ी के नाम था. जिन्होंने 158 रनों को साझेदारी निभाई थी. इसके साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो भारतीय बल्लेबाजों द्वारा किसी भी विकेट के लिए निभाई गई ये सबसे अधिक रनों की साझेदारी है. इससे पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी हुई थी.

 

9 विकेट से जीता भारत 


गिल जहां 77 रन बनाकर चलते बने. उसके बाद यशस्वी ने लेकिन बल्ले से तबाही जारी रखी और 51 गेंदों में 11 चौके व तीन छक्के से 85 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को 179 रनों के चेज में तीन ओवर पहले 17 ओवर में ही 9 विकेट से जीत दिला डाली. इस जीत के साथ ही अब 5 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ गई है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का अंतिम और 5वां टी20 मैच 13 अगस्त को खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 में होने वाले महामुकाबले पर शादाब खान को इस बात का डर, कहा - मानसिक रूप से...

IND vs WI : तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल अब गेंदबाजी पर भी देंगे ध्यान, कोच ने दिया बड़ा संकेत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share