IND vs WI : भारत के लिए अगले सचिन-गांगुली बन सकते हैं ये दो जांबाज, रॉबिन उथप्पा ने बताए नाम

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने बताया कि यशस्वी और गिल की जोड़ी सचिन-सौरव की तरह बन सकती है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच अमेरिका के लॉडरहिल में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने 179 रनों के चेज को 17 ओवर में ही हासिल कर डाला. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने रिकॉर्ड बना डाला. इन दोनों ने ओपनिंग में 165 रनों की भारत के लिए चेज करते हुए सबसे अधिक रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप बनाई. जिससे रॉबिन उथप्पा इन दोनों की बल्लेबाजी के कायल हो गए और इनकी तुलना सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की ओपनिंग जोड़ी से कर डाली.

 

सचिन और गांगुली बन सकते हैं ये दोनों 


भारत की जीत के बाद रॉबिन उथप्पा ने जियो सिनेमा पर कहा कि भारत के लिए खेलने वाले सभी खिलाड़ी कुछ भी करने में सक्षम हैं. लेकिन जिस तरह से यशस्वी और गिल ने एक साथ मिलकर बल्लेबाजी की है. उसे देखकर मजा आ गया. ये दोनों एक-दूसरे के लिए बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. उन्हें बस जगह तलाशने की जरूरत है. आने वाले सालों में भारत के लिए इन दोनों को जोड़ी बहुत खतरनाक साबित हो सकती है. ये एक धमाकेदार जोड़ी होगी. ठीक उसी तरह जैसे एक जमाने में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की ओपनिंग जोड़ी होती थी. ये दोनों भी महान बन सकते हैं.

 

सचिन-गांगुली ने मचाया था धमाल 


सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी के बारे में बात करें तो इन दोनों ने वनडे क्रिकेट की 176 पारियों में मिलकर 8227 रन बनाए हैं. जिसमें सबसे अधिक 6609 रन ओपनिंग करते हुए बनाए हैं. वहीं इसके बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के नाम आता है. जिनके नाम जोड़ी के रूप में 5992 रन वनडे क्रिकेट में दर्ज हैं.


वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में बात करें तो पहले दो मैचों में इशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी कुछ ख़ास नहीं कर सकी थी. इसके बाद तीसरे टी20 में डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल सिर्फ एक रन ही बना सके थे. लेकिन चौथे मैच में यशस्वी और गिल ने मिलकर 165 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप निभाई. इस दौरान गिल ने जहां 77 रन बनाए. वहीं 84 रनों की नाबाद पारी यशस्वी जायसवाल ने खेली. अब 5वें मैच में भी इन दोनों की बल्लेबाजी पर नजरें होंगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

इस क्रिकेटर ने बदली टीम, घर से 1630 किलोमीटर दूर जाकर खेलेगा, 8 महीने पहले टीम इंडिया के लिए किया था डेब्यू

IND vs WI: हार्दिक पंड्या ने जीत के बाद किनसे कहा ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी? सीरीज बराबर करने पर कह दी यह बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share