RCB को आईपीएल चैंपियन बनाने आएगा ज़िम्बाब्वे का धाकड़ खिलाड़ी! भारत के स्टार्स का करता है शिकार, कोहली की हाँ का है इंतज़ार

जिम्बाब्वे के गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को आईपीएल 2025 में आरसीबी की ओर से मौका मिल सकता है. भारत के खिलाफ उन्होंने शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बल्लेबाजों को 2-2 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया

Profile

Shrey Arya

जिम्बाब्वे के खिलाड़ी और विराट कोहली

जिम्बाब्वे के खिलाड़ी और विराट कोहली

Highlights:

ब्लेसिंग मुजरबानी को आरसीबी में मिल सकता है मौका

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में चटकाए 6 विकेट

टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा खत्म हो चुका है. शुभमन गिल की लीडरशिप में भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया. इस सीरीज में ब्लेसिंग मुजरबानी ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बल्लेबाजों को 2-2 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया. यही वजह है कि अब जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी और आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने उनको लेकर बड़े संकेत दिए है. आने वाले आईपीएल सीजन में मुजरबानी विराट कोहली के साथ आरसीबी के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. मेगा ऑक्शन से पहले विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट का इस ओर क्या सोचना है इस पर सबकी नजर होगी.

 

आईपीएल में ब्लेसिंग मुजरबानी

 

जिम्बाब्वे के 27 साल के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी जल्द ही विराट कोहली के साथ आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं. मुजरबानी अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 56 मैचों के दौरान 66 विकेट निकाल चुके हैं. इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी 7.22 की है. आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने उनको लेकर बड़े संकेत दिए हैं. आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है. माना जा रहा है कि आरसीबी गेंदबाजी को दमदार बनाने के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी को अपने साथ जोड़ सकती है. 

 

एंडी फ्लावर जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान कॉमेंट्री कर रहे थे. इस दौरान वह साथी कॉमेंटेटरों से यह सवाल करते सुने गए कि क्या मुजरबानी को आईपीएल में मौका मिलना चाहिए या नहीं? मुजरबानी ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 6 विकेट निकाल. इस दौरान उन्होंने 6.11 की इकॉनमी से रन दिए. खास बात यह है कि उन्होंने इस सीरीज में शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बल्लेबाजों को 2-2 बार आउट किया.

 

बता दें कि इससे पहले ब्लेसिंग मुजरबानी पीएसएल 2021 में मुल्तान सुल्तान के साथ खिताब जीत चुके हैं. उस दौरान एंडी फ्लावर ही मुल्तान सुल्तान के हेड कोच थे. वहीं साल 2022 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ एक ट्रेनिंग प्रोग्राम का भी हिस्सा रह चुके हैं. उस वक्त भी एंडी फ्लावर लखनऊ के हेड कोच थे. फिलहाल आरसीबी की तेज गेंदबाजी में आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, विशाक विजयकुमार, राजन कुमार, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन और यश दयाल जैसे नाम मौजूद हैं. लेकिन आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन के दौरान कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को मिली कप्तानी, तीन टी20 समेत सात मैचों में होगी टक्कर

IND vs ZIM: शुभमन गिल टीम इंडिया की जबरदस्त जीत के बाद गरजे, बोले- हम लोग यहां आए तो...

युवराज, हरभजन और रैना ने पाकिस्तान को पीटने के बाद की बूढ़े होने की एक्टिंग, तौबा-तौबा गाने पर किया मजेदार डांस, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share