टीम इंडिया में कैसे बांटी जाएगी 125 करोड़ की प्राइज मनी, रोहित-विराट और कोच समेत जानें किसको कितने पैसे मिलेंगे?

BCCI Rs 125 crore prize money distribution: टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जितने के बाद बीसीसीआई की ओर से भारतीय टीम के लिए 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी का ऐलान किया गया था. 

Profile

SportsTak

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ

Highlights:

टीम इंडिया में कैसे बांटी जाएगी प्राइज मनी

कोच और खिलाड़ियों को मिलेंगे 5 करोड़ रुपए

BCCI prize money distribution: टीम इंडिया ने 29 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. इसके बाद बीसीसीआई की ओर से भारतीय टीम के लिए 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी का ऐलान किया गया था. यह प्राइज मनी सिर्फ खिलाड़ियों के बीच नहीं बल्कि सपोर्ट स्टाफ और चयनकर्ताओं के बीच भी बांटी जाएगी. अब इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टी20 वर्ल्ड कप में शामिल खिलाड़ियों से लेकर कोच, रिजर्व खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ तक को कितने पैसे मिलेंगे. इनमें सबसे ज्यादा 5 करोड़ रुपए भारतीय स्क्वॉड को दिए जाएंगे. वहीं कोच राहुल द्रविड़ को 2.5 करोड़ रुपए मिलेंगे.

 

कैसे बांटी जाएगी प्राइज मनी?

 

टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद बीसीसीआई की ओर से 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी का ऐलान किया गया था. इसमें से स्क्वॉड में शामिल 15 खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा 5-5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. कोच राहुल द्रविड़ को 2.5 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल खलील अहमद, आवेश खान, रिंकू सिंह और शुभमन गिल को प्राइज मनी से 1 करोड़ रुपए मिलेंगे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया कि इनके अलावा ढाई-ढाई करोड़ रुपए टीम के कोर कोचिंग स्टाफ में बांटे जाएंगे. इनमें बैटिंग कोच विक्रम राठौर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे का नाम शामिल हैं. वहीं प्राइज मनी से 1-1 करोड़ रुपए का इनाम अजीत अगरकर की लीडरशिप वाली सिलेक्शन कमेटी को भी दिए जाएंगे. बता दें कि भारत की सिलेक्शन कमेटी में टोटल 5 नाम शामिल हैं.

 

टीम, कोच और सिलेक्टर्स के साथ बैकरूम स्टाफ को भी इस प्राइज मनी से  2-2 करोड़ रुपये मिलेंगे. इनमें तीन फिजियोथेरेपिस्ट, तीन थ्रोडाउन विशेषज्ञ, दो मालिश करने वाले और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच शामिल हैं. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों समेत टोटल 42 लोगों का दल गया था. इनमें वीडियो विश्लेषक, बीसीसीआई स्टाफ के सदस्य और टीम के लॉजिस्टिक्स मैनेजर भी शामिल हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

मुंबई को मिलने जा रहा है नया क्रिकेट स्टेडियम, 1 लाख लोग बैठकर देख सकेंगे मैच, वानखेड़े से होगी सिर्फ इतनी दूरी

कामरान- हरभजन के बीच क्या हुई बातचीत, पूर्व क्रिकेटर ने खोला राज, कहा- मैंने गलती की माफी मांगी, बहस के बीच आया बाबर आजम का भी नाम

IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ने के लिए इस्तेमाल किया था इस भारतीय बल्लेबाज का बैट, कहा- 'दबाव में होता हूं तो उसका बल्ला ले लेता हूं'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share