IND vs ZIM : भारतीय बल्लेबाज के साथ LIVE मैच में हुआ गजब बर्ताव, जिम्बाब्वे के गेंदबाज ने आउट करने के बाद जूता निकाला और फिर...

जिम्बाब्वे के गेंदबाज ल्यूक जॉन्गवे ने बेहद अलग तरह का सेलिब्रेशन किया. ध्रुव जुरेल का विकेट लेते ही उन्होंने अपना जूता निकाला और अपनी गर्लफ्रेंड को फोन लगाने का इशारा किया. 

Profile

Neeraj Singh

मैच के दौरान स्पेशल जूता सेलिब्रेशन करते ल्यूक जॉन्गवे

मैच के दौरान स्पेशल जूता सेलिब्रेशन करते ल्यूक जॉन्गवे

Highlights:

ध्रुव जुरेल का विकेट लेते ही ल्यूक जॉन्गवे ने अलग तरह का सेलिब्रेशन कियाल्यूक जॉन्गवे ने अपना जूता निकाला और अपनी गर्लफ्रेंड को फोन करने का इशारा किया

जिम्बाब्वे की टीम ने टीम इंडिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 13 रन से हराकर नया इतिहास बना दिया है. 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमाने वाली टीम इंडिया 6 दिन के भीतर ही सबसे कमजोर टीम के खिलाफ धड़ाम हो गई. भारतीय गेंदबाजों ने पहले कमाल किया और जिम्बाब्वे की पूरी टीम को 115 रन पर ढेर कर दिया. लेकिन बल्लेबाजी में शुभमन गिल के 31 रन के अलावा और कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम सिर्फ 102 रन पर ही ऑलआउट हो गई. जिम्बाब्वे की तरफ से कप्तान सिकंदर रजा ने 3 और टेंडई चटारा ने 3 विकेट लिए. इस बीच मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जब जिम्बाब्वे के गेंदबाज ने विकेट लेने के बाद जूता निकाल लिया.

 

जुरेल का विकेट मिलते ही ल्यूक ने निकाला जूता


टीम इंडिया जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो भारतीय बल्लेबाजों की जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने हालत खराब कर दी. 22 के कुल स्कोर पर ही टीम इंडिया ने 4 अहम विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में कप्तान शुभमन गिल के साथ क्रीज पर ध्रुव जुरेल भी थे. लेकिन डेब्यू करने वाले जुरेल भी फ्लॉप रहे और 10वें ओवर की चौथी गेंद पर वो पवेलियन लौट गए. जुरेल सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए. ल्यूक जॉन्गवे ने उनका विकेट लिया और विकेट लेते ही अपने पांव का जूता निकाला और अनोखा सेलिब्रेशन किया जिसे देख साउथ अफ्रीकी गेंदबाज तबरेज शम्सी की याद आ गई.

 

 

 

दरअसल तबरेज शम्सी ने भी कई बार विकेट लेने के बाद जूता निकालकर इस तरह का सेलिब्रेशन किया है. तबरेज ने कहा था कि वो ऐसा अपने आइडल इमरान ताहिर को फोन लगाने के लिए करते हैं. जबकि ल्यूक जॉन्गवे ने बेहद अलग कारण बताया है.

 

गर्लफ्रेंड को फोन लगाते हैं ल्यूक जॉन्गवे 


बता दें कि ल्यूक जॉन्गवे ने पहले बताया था कि वो अपनी गर्लफ्रेंड ब्रेंडा के साथ बात करने के लिए जूता निकालते हैं और ऐसा जश्न मनाते हैं. उन्होंने कहा था कि मैं और मेरी गर्लफ्रेंड दोनों होटल के कमरे में रुके हुए थे. ऐसे में मैंने कहा कि अगले दिन अगर मैं विकेट लेता हूं तो मैं कैसा जश्न मनाऊंगा. इसपर उन्होंने कहा कि मैं जब भी विकेट लूंगा तो मैं तुम्हें फोन लगाने का इशारा करते हुए जश्न मनाऊंगा. ऐसे में ल्यूक ने जैसे ही ध्रुव जुरेल का विकेट लिया उन्होंने इस तरह का स्पेशल जश्न मनाया और अपना जूता निकाल फोन लगाने लगे.

 

ल्यूक जॉन्गवे ने भारत के खिलाफ पहले टी20 में कमाल का प्रदर्शन किया. इस गेंदबाज ने 4 ओवर फेंके जिसमें उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिले और 28 रन लुटाए.
 

ये भी पढ़ें:

IND vs ZIM: टीम इंडिया के साथ हो गई बड़ी गड़बड़, युवा खिलाड़ियों को अब जिम्बाब्वे दौरे पर किसी तरह चलाना होगा काम

IND vs ZIM : 4-2-13-4 रवि बिश्नोई ने जिम्बाब्वे में रचा इतिहास, 4 विकेट लेकर बुमराह और हरभजन के रिकॉर्ड क्लब में बनाई जगह

महेंद्र सिंह धोनी ने अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में मांग लिया अपना बर्थ-डे गिफ्ट, देखें माही का वायरल वीडियो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share