रियान पराग ने आखिरकार टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया है. ये वही क्रिकेटर है जिसे आईपीएल के शुरुआती दौर में काफी ज्यादा ट्रोल होना पड़ा था. लेकिन पराग ने हार नहीं मानी और आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया. रियान ने शानदार खेल दिखाया और खूब रन बटोरे. ऐसे में रियान को जब जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में खेलने का मौका मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. रियान ने राजस्थान रॉयल्स और डोमेस्टिक लेवल पर खूब सारे रन बनाए हैं.
ADVERTISEMENT
आईपीएल में छाए थे पराग
आईपीएल 2024 में बल्ले से कमाल करने वाले रियान को उम्मीद थी कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया में जगह मिल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और रियान को अब जाकर जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में खिलाया गया है. पराग के लिए ये दिन बेहद ज्यादा स्पेशल था क्योंकि उन्हें डेब्यू कैप पहनाने के लिए उनके माता-पिता भारत से सीधे जिम्बाब्वे पहुंचे थे. पराग के माता-पिता डेब्यू मैच के दौरान हरारे में ही मौजूद थे और दोनों ने मिलकर पराग को डेब्यू कैप दिया. ये लम्हा क्रिकेटर के लिए बेहद ज्यादा स्पेशल था और पराग भावुक भी नजर आए. पराग के डेब्यू कैप का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.
आईपीएल में रियान पराग के प्रदर्शन की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 69 मैचों में 24.44 की औसत और 135.14 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1173 रन बनाए हैं. साल 2024 सीजन में पराग ने रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा 573 रन बनाए थे. वहीं उनके सबसे बड़े आईपीएल के स्कोर की बात करें तो ये 84 है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पराग ने ये कमाल किया था. ऐसे में इसी के चलते इस खिलाड़ी को डेब्यू का मौका मिला है.
बता दें कि रियान पराग के पिता असम के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं. वहीं उन्होंने ईस्ट जोन के लिए भी खेला है. वो दाएं हाथ के बल्लेबाज और मीडियम पेसर गेंदबाज थे. ज्यादा लोगों को नहीं पता लेकिन रियान पराग के पिता पराग दास ने रेलवे टूर्नामेंट में धोनी के साथ भी खेला है. ऐसे में अब रियान पराग ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नया इतिहास बना दिया है. पराग असम की तरफ से नेशनल टीम में खेलने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
ये भी पढ़ें: