IND vs ZIM, Tushar Deshpande : भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया के लिए तुषार देशपांडे को डेब्यू करने का मौका मिला. देशपपांडे भारत के लिए भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 115वें खिलाड़ी बने. देशपांडे आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे, जिसका उन्हें ईनाम मिला और डेब्यू करने के बाद उन्होंने सीएसके के लिए दिल की बात कह दी.
ADVERTISEMENT
तुषार देशपांडे ने क्या कहा ?
मुंबई से आने वाले तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने डेब्यू करने के बाद कहा,
मुझे यहां डेब्यू करके बहुत ख़ुशी हो रही है और बचपन का जो भारत के लिए खेलने का सपना था. वह अब पूरा हो चुका है. यहां शानदार मैच हो रहे हैं और मैं टीम को सपोर्ट कर रहा था. सीएसके का हिस्सा होने से मुझे काफी आत्मविश्वास मिला और आईपीएल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक आने में थोड़ा समय लगता है. मैंने शुरू में काफी बल्लेबाजी की है तो नैचुरल तरीके से बैटिंग पर भी फोकस है. बाकी माहौल बहुत अच्छा है और खुलकर खेलने की आजादी है.
तुषार का टी20 करियर
वहीं 29 साल के तुषार देशपांडे की बात करें तो वह अभी तक घरेलू क्रिकेट में 80 टी20 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 116 विकेट दर्ज हैं. जबकि आईपीएल 2024 सीजन के 14 मैचों में उनके नाम 17 विकेट दर्ज हैं. आईपीएल करियर में अभी तक तुषार 36 मैचों में 42 विकेट हासिल कर चुके हैं. तुषार अब दमदार तेज गेंदबाजी से टीम इंडिया को चौथा टी20 मैच जिताकर सीरीज भी जिताना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-