जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तानी में पास हुए शुभमन गिल, लेकिन बल्लेबाजी पर पूर्व चीफ सेलेक्टर ने लगाया सवालिया निशान

शुभमन गिल कप्तानी के लिटमस टेस्ट में पास हो गए हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर सबा करीम ने उनकी बल्लेबाजी पर चिंता जाहिर की है

Profile

SportsTak

टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल

टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल

Highlights:

शुभमन गिल जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तानी के टेस्ट में पास हो गए हैं

शुभमन गिल की बल्लेबाजी पर पूर्व चीफ सेलेक्टर ने उठाए सवाल

टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा खत्म हो गया है. इस दौरे पर शुभमन गिल के हाथों में युवा टीम इंडिया की कमान थी. पहले टी20 में हार के बाद भारतीय टीम ने लगातार 4 मुकाबलों में जीत दर्ज कर 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से बाजी मारी. इस सीरीज जीत के बाद अब शुभमन गिल भी कप्तानी के लिटमस टेस्ट में पास हो गए हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर सबा करीम ने उनकी बल्लेबाजी पर चिंता जाहिर की है. सबा करीम का मानना है कि गिल कप्तानी में तो अच्छा कर रहे हैं लेकिन बतौर बल्लेबाज उनमें निरंतरता की कमी है.

 

गिल की बल्लेबाजी पर सवाल

 

टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर सबा करीम ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि गिल की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी है. बता दें कि जिम्बाब्वे दौरे पर गिल ने 5 मैचों में 170 रन बनाए थे. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. गिल की बल्लेबाजी पर सबा करीम ने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा,

 

कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल. मुझे शुभमन गिल की बल्लेबाजी में थोड़ी और निरंतरता की उम्मीद थी, लेकिन इसमें थोड़ी कमी दिखी. हालांकि, उन्होंने कप्तान के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया. पहला मैच हारने के बाद किसी भी कप्तान पर दबाव बढ़ जाता है और वह भी एक युवा कप्तान पर. हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने अपने खिलाड़ियों को शानदार तरीके से एकजुट किया. जायसवाल रन बना रहे हैं. उन्हें विश्व कप में मौका नहीं मिला. जब आप लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं करते हैं और मैच नहीं खेलते हैं, तो आते ही फॉर्म दिखाना आसान नहीं होता है. हालांकि, हमने यह देखा.

 

बता दें कि जिम्बाब्वे दौरे से पहले अपनी निरंतरता के कारण ही गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वॉड में जगह नहीं मिल पाई थी. हालांकि इस टूर्नामेंट के बाद से चयनकर्ताओं ने उन्हें भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रूप में देखा और उन्हें कप्तानी सौंपी. रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में आने वाले कप्तानों की लिस्ट में अब गिल भी हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह के साथ शामिल हो चुके हैं. 
 

ये भी पढ़ें:

'RCB की टीम सिर्फ विराट कोहली और बड़े खिलाड़ियों के बारे में है, इसलिए वो ट्रॉफी नहीं जीत पाए', पार्थिव पटेल का धमाकेदार बयान

विराट कोहली हमारे खिलाड़ियों को गाली दे रहे थे, गंभीर-नवीन उल हक के साथ पंगे पर LSG के दिग्गज खिलाड़ी का चौंकाने वाला खुलासा

अमित मिश्रा ने केएल राहुल की IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी पर कही तीखी बात, बोले- कप्तान वह होना चाहिए जो…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share