India vs England, 2nd T20I: अमनजोत कौर के ऑलराउंड प्रदर्शन और जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार बैटिंग की बदौलत भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 मैच में 24 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है. इस मैच की असली स्टार अमनजोत कौर रहीं. उन्होंने पहले तो बल्ले और फिर गेंद से कमाल दिखाया. अमनजोत की 40 गेंदों पर 63 रन की नाबाद पारी और जेमिमा रोड्रिग्स की 41 गेंदों पर 63 रन की पारी की बदौलत भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 157 रन ही बना पाई. अमनजोत ने इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट का शिकार किया.
ADVERTISEMENT
93 रन की पार्टनरशिप
पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही. भारत ने शेफाली वर्मा और स्मृति मांधना की ओपनिंग जोड़ी और कप्तान हरमनप्रीत कौर का विकेट 31 रन के अंदर ही गंवा दिया. इसके बाद जेमिमा और अमनजोत ने 55 गेंदों पर 93 रन की पार्टनरशिप करके पारी को संभाला. रोड्रिग्स 41 गेंदों पर 63 रन बनाकर आउट हुई. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद अमनजोत ने ऋचा घोष के साथ 34 रन पर 57 रन की अटूट पार्टनरशिप की और इंग्लैंड के सामने चुनौतीपूर्ण टारगेट रखा. घोष ने 20 गेंदों में नॉटआउट 32 रन बनाए.
जवाब में उतरी इंग्लिश टीम को भारतीय अटैक ने शुरुआत चार ओवर में ही 17 रन पर तीन बड़े झटके दे दिए. ओपनर सोफी डंकले रनआउट हो गईं तो डैनी व्याट को दीप्ति शर्मा ने आउट किया. 2 रन पर दो विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड को तीसरा झटका अमनजोत ने कप्तान के रूप में दिया.हालांकि इसके बाद टैमी ब्यूमोंट और एमी जोंस के बीच 49 गेंदों पर 70 रन की पार्टनरशिप हुई, मगर भारतीय अटैक ने ब्यूमोंट को 54 रन पर आउट करके इंग्लैंड की लय एक बार फिर बिगाड़ दी. जोंस 27 गेंदों 32 रन पर आउट हुईं.उनके अलावा सोफी एक्लेस्टन ने 23 गेंदें में 35 रन बनाए. वह मैच की आखिरी गेंद पर रन आउट हुईं और इसी के साथ भारत ने इस मुकाबले में शानदार जीत हासिल की.
ADVERTISEMENT