ट्रेंडिंग

टीम इंडिया की ओपनर सहित इंग्लैंड की पूरी टीम को अब ICC ने दी कड़ी सजा, जानिये क्या है मामला?

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले वनडे मैच के बाद टीम इंडिया की सलामी बैटर प्रतिका रावल को आईसीसी ने सुनाई सजा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Sophie Ecclestone of England celebrates with team mates after dismissing Pratika Rawal

पहले वनडे में आउट होने के बाद प्रतिका रावल

Story Highlights:

IND vs ENG : इंग्लैंड की टीम को पहले वनडे में मिली हार

IND vs ENG : टीम इंडिया की ओपनर पर लगा फाइन

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की जहां टेस्ट सीरीज जारी है. वहीं महिला टीम इंडिया भी अपने इंग्लैंड दौरे पर है. जिसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज की तो इसके बाद टीम इंडिया की ओपनर बैटर प्रतिका रावल पर आईसीसी ने फाइन ठोका तो इंग्लैंड की टीम को भी कड़ी सजा मिली है.

प्रतिका रावल ने क्या किया ?

दरअसल, पहले वनडे मैच में प्रतिका रावल जब बल्लेबाजी कर रहीं थी तो उनको दो अलग-अलग हरकतों के लिए सजा मिली. पहली तो 18वें ओवर में सिंगल लेते समय उन्होंने गेंदबाज लॉरेन फाइलर के साथ बॉडी कॉन्टैक्ट किया. फिर आउट होकर जब पवेलियन जा रही थी तो गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन के साथ भी उन्होंने बॉडी कॉन्टैक्ट किया. इन दोनों हरकतों के लिए आईसीसी ने प्रतिका को आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया. जिससे उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.

इंग्लैंड की टीम ने क्या किया ?

वहीं इंग्लैंड की महिला टीम की बात करें तो उनके गेंदबाज तय समय सीमा के भीतर सभी ओवर समाप्त नहीं कर सके. जिससे इंग्लैंड की टीम पर स्लो ओवर रेट के तहत मैच फीस का पांच-पांच प्र्तिषर जुर्माना ठोका गया. पांच प्रतिशत जुर्माने का मतलब है कि इंग्लैंड की टीम तय समय से एक ओवर पीछे चल रही थी. आईसीसी के नियमानुसार कोई टीम जितने ओवर पीछे होती है तो उस पर प्रति ओवर पांच प्रतिशत के हिसाब से जुर्माना लगाया जाता है. अब भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरा वनडे 19 फरवरी को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

लॉर्ड्स में जडेजा की जुझारी पारी पर टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, कहा - जड्डू ने वास्तव में...

IND vs ENG: इंग्लिश पॉप से हनुमान चालीसा तक, लॉर्ड्स टेस्‍ट में हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कैसे बदला मूड?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share