IPL 2024 से पहले LSG के 20 लाख के खिलाड़ी ने उड़ाई फ्रेंचाइजियों की नींद, 52 गेंदों पर 13 बाउंड्री के दम पर ठोके 84 रन

Arshin Kulkarni, IPL 2024: अर्शिन कुलकर्णी ने आईपीएल 2024 के आगाज से पहले ही फ्रेंचाइजियों की नींद उड़ा दी है. उन्‍होंने डीवाई पाटिल टी20 कप में बल्‍ले से कोहराम मचा दिया

Profile

किरण सिंह

अर्शिन कुलकर्णी भारत के लिए पिछले महीने अंडर 19 वर्ल्‍ड कप भी खेले थे

अर्शिन कुलकर्णी भारत के लिए पिछले महीने अंडर 19 वर्ल्‍ड कप भी खेले थे

Highlights:

Arshin Kulkarni: अर्शिन कुलकर्णी का डीवाई पाटिल टी20 कप में धमाल

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था

Arshin Kulkarni, IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 के ऑक्‍शन में जिस ऑलराउंडर को 20 लाख की बेस प्राइस में खरीदा था, उसने लीग के आगाज से ठीक पहले बाकी टीमों की नींद उड़ा दी है. लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा ऑलराउंडर अर्शिन कुलकर्णी ने डीवाई पाटिल टी20 कप में कोहराम मचा दिया है. जिसे देख आईपीएल की बाकी फ्रेंचाइजों की टेंशन जरूर बढ़ गई होगी.

 

भारत पेट्रोलियम के खिलाफ जैन इरिगेशन की तरफ से खेलते हुए उन्‍होंने गेंद के साथ साथ बल्‍ले से भी कमाल किया. पहले तो अर्शिन ने तीन ओवर में 22 रन देकर एक बड़ा विकेट लिया. उन्‍होंने राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) का शिकार किया. भारत पेट्रोलियम की टीम शानदार अटैक के सामने 9 विकेट पर 168 रन ही बना पाई. 

 

अर्शिन का बल्‍ले से तूफान

जवाब में उतरी जैन इरिगेशन ने अर्शिन की तूफानी बल्‍लेबाजी के दम पर 19 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबला जीत लिया. अर्शिन 52 गेंदों पर 84 रन बनाकर नाबाद रहे. कोई भी गेंदबाज उन्‍हें अपने जाल में नहीं फंसा पाया. उन्‍होंने अपनी तूफानी पारी में 11 चौके और दो छक्‍के लगाए. उनके अलावा सचिन धस ने 25 गेंदों पर 37 रन ठोके.


भारत के लिए खेले अंडर 19 वर्ल्‍ड कप

19 साल के ऑलराउंडर अर्शिन ने फरवरी में ही महाराष्‍ट्र की तरफ से सर्विस के खिलाफ फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में डेब्‍यू किया था.  उन्‍होंने अपने डेब्‍यू मैच में फिफ्टी रन बनाने के साथ ही दो विकेट भी लिए थे. वो पिछले महीने भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्‍ड कप भी खेले थे. अब आईपीएल में उन पर हर किसी की नजर रहने वाली हैं. अर्शिन की नजर इस वक्‍त तो इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके लखनऊ सुपर जायंट्स की प्‍लेइंग इलेवन के लिए मजबूत दावा ठोकने पर है. 

 

ये भी पढ़ें

शोएब अख्‍तर 48 की उम्र में तीसरी बार बने पिता, पत्‍नी ने बेटी को दिया जन्‍म, पहली फोटो के साथ नाम भी बताया

Team India T20 World Cup Squad: रोहित शर्मा कप्‍तान तो कोहली पर बड़ी जिम्‍मेदारी, जानें टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए टीम इंडिया का संभावित स्‍क्‍वॉड

NZ vs AUS : कैमरन ग्रीन और हेजलवुड की जोड़ी का करिश्मा, 10वें विकेट के लिए 116 रन जोड़ मैक्ग्रा-गिलेस्पी का रिकॉर्ड तोड़ा, ऑस्ट्रेलिया ने 383 रनों से न्यूजीलैंड पर कसा शिकंजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share