हार्दिक पंड्या की घरवापसी, मुंबई इंडियंस में हुए शामिल, यह धाकड़ खिलाड़ी बना RCB का हिस्सा

मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को कैश डील के जरिए शामिल किया है. उन्हें इस टीम का अगला कप्तान माना जा रहा है. अभी रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान है.

Profile

Shakti Shekhawat

हार्दिक पंड्या ने दो सीजन में गुजरात की कप्तानी की.

हार्दिक पंड्या ने दो सीजन में गुजरात की कप्तानी की.

Highlights:

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा बन गए.

हार्दिक पंड्या 2015 से 2021 तक मुंबई इंडियंस में रहे थे.

IPL 2024 से पहले हार्दिक पंड्या आधिकारिक रूप से मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गए. आईपीएल ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. हार्दिक गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में ट्रेड के जरिए गए हैं. हार्दिक दो सीजन तक गुजरात में रहे और यहां कप्तानी की. इन दोनों सीजन में यह टीम आईपीएल फाइनल में गई और एक बार विजेता बनी. हार्दिक का आईपीएल में आगाज मुंबई के साथ हुआ था. वे 2022 मेगा ऑक्शन से पहले 2015 से 2021 तक मुंबई के साथ रहे और इस टीम के मुख्य खिलाड़ी बनकर उभरे. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने चार खिताब जीते थे. स्पोर्ट्स तक ने हार्दिक पंड्या के मुंबई के साथ जाने की खबर 26 नवंबर को ही दे दी थी.

 

इस कदम से पंड्या आईपीएल में ‘ट्रेड’ किए गए कुछ कप्तानों में से एक बन गए. इससे वह रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे के साथ शामिल हो गए जिन्हें 2020 में ‘ट्रेड’ किया गया था. हार्दिक को मुंबई का भविष्य का कप्तान माना जा रहा है. मुंबई की टीम ने आईपीएल 2024 के लिए रोहित शर्मा को अपना कप्तान बनाया है लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को ‘रिलीज’ कर दिया गया है. आर्चर अब भी कोहनी की सर्जरी से उबर रहे हैं.

 

हार्दिक की घरवापसी पर क्या बोले मुंबई इंडियंस के मालिक

 

हार्दिक के वापस मुंबई में आने पर टीम मालिकों ने खुशी जताई. नीता अंबानी ने कहा, 'हम हार्दिक के घर आने पर स्वागत करते हैं. हमारे मुंबई इंडियंस परिवार के साथ यह गर्मजोशी भरा रियूनियन है. वह मुंबई इंडियंस की एक नौजवान प्रतिभा से अब भारतीय टीम का स्टार है. हार्दिक काफी आगे आ गया और हम भविष्य को लेकर उत्साहित हैं.'

 

 

आकाश अंबानी ने हार्दिक के आने पर कहा, 'हार्दिक के फिर से मुंबई इंडियंस में आने से मुझे काफी खुशी है. यह खुशनुमा घरवापसी हैं. वह जिस भी टीम में खेलता है वहां काफी संतुलन देता है. हार्दिक का मुंबई इंडियंस के साथ पहला सफर काफी सफल रहा था और हम उम्मीद करते हैं कि वह इस बार उससे भी ज्यादा सफलता हासिल करे.'

 

 

आरसीबी में गए कैमरन ग्रीन

 

इस बीच ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा बन गए. वे भी ट्रेड किए गए हैं और मुंबई से बेंगलुरु गए हैं. मुंबई ने ग्रीन को पिछले ऑक्शन में 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. वे इस टीम के लिए 16 मैच खेले थे और इनमें एक शतक व दो अर्धशतक लगाए थे. पंड्या के लिए फंड जुटाने को मुंबई ने ग्रीन को आरसीबी को दिया. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने भारत की जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को सॉरी क्यों बोला?

बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस से कहा था मुझे मुंबई में जाना है, MI ने कैमरन ग्रीन के लिए RCB से पहले दो फ्रेंचाइज से किया कॉन्टेक्ट
पाकिस्तान को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सताया डर, BCCI से जुड़ी इस वजह से ICC से मुआवजे की रख दी मांग

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share