Rajasthan Royals IPL 2024 Full Squad: इस खिलाड़ी की एंट्री ने बढ़ाई संजू सैमसन की ताकत, नीलामी के बाद ऐसा है राजस्‍थान रॉयल्‍स का पूरा स्क्वॉड

राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में पहली बोली ही उसने वेस्टइंडीज के धुरंधर रोवमैन पॉवेल पर लगाई और उसे 7 करोड़ 40 लाख रुपये में स्‍क्‍वॉड में शामिल किया.

Profile

Shakti Shekhawat

संजू सैमसन की कप्तानी में इस बार राजस्थान रॉयल्स अपना दूसरा खिताब जीतना चाहेगी.

संजू सैमसन की कप्तानी में इस बार राजस्थान रॉयल्स अपना दूसरा खिताब जीतना चाहेगी.

Highlights:

नीलामी में राजस्थान पर्स में 14.5 करोड़ रुपये लेकर उतरा था.

Rajasthan Royals IPL 2024 Full Squad: 2008 में पहली बार चैंपियन बनने के बाद से राजस्थान रॉयल्स आईपीएल खिताब का इंतजार कर रही है. इस फ्रेंचाइज के पास पहले से ही कमाल के खिलाड़ी थे. आईपीएल 2024 ऑक्शन में उसने कुछेक पॉजीशन को भरा और अपनी ताकत बढ़ाई. इस कड़ी में उसने वेस्ट इंडीज की टी20 टीम के कप्तान रॉवमैन पॉवेल को 7.40 करोड़ रुपये में खरीदा. उनके जरिए राजस्थान को फिनिशर की पॉजीशन के लिए बैकअप मिला. वहीं शुभम दुबे के रूप में एक घरेलू बल्लेबाज तो इंग्लैंड के टॉप कोहलर-केडमोर के जरिए बैकअप विदेशी बल्लेबाज लिया है. उसने ट्रेंट बोल्ट के बैकअप के तौर पर साउथ अफ्रीका के नांद्र बर्गर को लिया है.

 

राजस्थान ने ऑक्शन से पहले काफी कम खिलाड़ी रिलीज किए थे और उसके पास केवल 14.5 करोड़ रुपये थे. इनमें से आधे तो उसने पॉवेल के लिए ही खर्च कर दिए. उनके पास अब फिनिशर के लिए पॉवेल और शिमरॉन हेटमायर के रूप में दो विकल्प हो गए हैं.


IPL Auction 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें खरीदा

 

  1. रोवमैन पॉवेल, 7.40 करोड़ रुपये
  2. शुभम दुबे- 5.80 करोड़ रुपये
  3. टॉम कोहलर-केडमोर- 40 लाख रुपये
  4. नांद्रे बर्गर- 50 लाख
  5. आबिद मुश्ताक- 20 लाख

 

राजस्थान रॉयल्स के रिटेन प्लेयर्स 


संजू सैमसन (कप्तान), जॉस बटलर, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डॉनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जैम्पा , अवेश खान.

 

IPL 2024 के लिए राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वॉड

 

संजू सैमसन (कप्तान), जॉस बटलर, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डॉनोवान फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जैम्पा, आवेश खान, रॉवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, नांद्रे बर्गर, आबिद मुश्ताक, टॉम कोहलर-केडमोर.

 

टूर्नामेंट का सफर 
खिताब : 2008
रनरअप : 2022
सर्वाधिक रन : 3138 (संजू सैमसन)
सर्वाधिक विकेट : 67 (शेन वॉटसन)

 

टीम मैनेजमेंट 
कप्तान : संजू सैमसन
सीईओ : जैक लुश मैक्रम
टीम मैनेजर : रामी भिंडर
डायरेक्‍टर ऑफ क्रिकेट: कुमार संगकारा
स्ट्रेटजी, डवलपमेंट और परफॉर्मेंस डायरेक्‍टर:  जुबिन भरूचा
हेड कोच : कुमार संगकारा
असिस्टेंट कोच: ट्रेवर पेनी
सपोर्ट कोच: सिद्धार्थ लाहिरी
स्पिन बॉलिंग कोच: रिचर्ड दास
फास्‍ट बॉलिंग कोच: शेन  बॉन्‍ड 
फील्डिंग कोच: दिशांत याग्निक 
हेड फीजियो: जॉन ग्‍लोस्‍टर

 

ये भी पढ़ें

IPL Auction 2024: ऋषभ पंत की टीम में आया सबसे खतरनाक बल्लेबाज, दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपए में इस खिलाड़ी को खरीदा

IPL Auction 2024: इस खिलाड़ी की एंट्री ने बढ़ाई संजू सैमसन की ताकत, नीलामी के बाद ऐसा है राजस्‍थान रॉयल्‍स का पूरा स्क्वॉड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share