IPL 2024: मिचेल स्टार्क ने आईपीएल के सारे रिकॉर्ड किए ध्वस्त, 8 साल बाद वापसी करते हुए कमाए 24.75 करोड़ रुपये

Mitchell Starc IPL 2024: मिचेल स्टार्क ने अभी तक दो ही आईपीएल सीजन खेले हैं. सबसे पहले 2014 में उन्हें आरसीबी ने पांच करोड़ रुपये की रकम में खरीदा था. 

Profile

Shakti Shekhawat

मिचेल स्टार्क आईपीएल में अभी तक केवल दो ही सीजन खेले हैं.

मिचेल स्टार्क आईपीएल में अभी तक केवल दो ही सीजन खेले हैं.

Highlights:

मिचेल स्टार्क ने अभी तक 27 आईपीएल मुकाबले खेले हैं और 34 विकेट चटकाए हैं.

मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. उन्हें 24.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा. मिचेल स्टार्क ने अपने ही देश के पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्हें आईपीएल 2024 ऑक्शन में 20.50 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था. इस तरह से इस सीजन के ऑक्शन में दो बार सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड टूटा. ऑस्ट्रेलिया से आने वाले इस पेसर की बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है. वह आठ साल बाद आईपीएल में खेलने जा रहे हैं. 2015 उनका आखिरी आईपीएल सीजन था. वह बाएं हाथ के पेसर हैं और शुरुआती ओवर्स में काफी घातक साबित होते हैं.

 

33 साल के स्टार्क ने अभी तक दो ही आईपीएल सीजन खेले हैं. सबसे पहले 2014 में उन्हें आरसीबी ने पांच करोड़ रुपये की रकम में खरीदा था. वह आईपीएल में आखिरी बार 2015 में आरसीबी की ओर से ही खेले थे. इसके बाद 2016 में वह चोट की वजह से नहीं खेल पाए तो 2017 में उन्होंने नहीं खेलने का फैसला किया. 2018 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.40 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन वह खेल नहीं पाए थे. 2019 के बाद से वह आईपीएल से दूर रहे थे. स्टार्क ने अभी तक 27 आईपीएल मुकाबले खेले हैं और 34 विकेट चटकाए हैं. 15 रन देकर चार विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. आईपीएल में उनकी इकॉनमी 7.17 और औसत 20.38 की रही है. 

 

IPL 2024 Auction Live Updates

 

 

स्टार्क के लिए टकराईं चार टीमें 

 

स्टार्क के लिए बोली की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स ने की. उसकी तरफ से कप्तान ऋषभ पंत ने पैडल उठाया. फिर मुंबई इंडियंस रेस में शामिल हुई. इन दोनों की ओर से जबरदस्त बोली देखने को मिली. आठ करोड़ रुपये बोली पहुंचने पर मुंबई हट गई. यहां से कोलकाता शामिल हुई. 10 करोड़ बोली पहुंचने पर दिल्ली भी बाहर चली गई और गुजरात टाइटंस शामिल हो गए. आखिर तक इन दोनों के बीच ही टक्कर रही. इससे स्टार्क बड़े आराम से 20 करोड़ रुपये के पार चले गए. आखिर में कोलकाता ने 24.75 करोड़ रुपये के दांव के साथ बाजी मार ली.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024 Auction: जिसने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में दो बार तोड़ा-फोड़ा, उस पर पैसों की बारिश, CSK का बना हिस्सा
IPL Auction 2024: रचिन रवींद्र को आईपीएल की सबसे सफल टीम ने बनाया अपना, लुटाए इतने करोड़ रुपए, AUS को चैंपियन बनाने वाले पहुंचा SRH
IPL Auction 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में आया वेस्टइंडीज का तूफानी गेंदबाज, फ्रेंचाइजी ने लुटाए 11.50 करोड़ रुपए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share