IPL Auction 2024: रचिन रवींद्र को आईपीएल की सबसे सफल टीम ने बनाया अपना, लुटाए इतने करोड़ रुपए, AUS को चैंपियन बनाने वाले पहुंचा SRH

IPL Auction 2024: रचिन रवींद्र को आईपीएल की सबसे सफल टीम ने बनाया अपना, लुटाए इतने करोड़ रुपए, AUS को चैंपियन बनाने वाले पहुंचा SRH
रचिन रवींद्र और ट्रेविस हेड

Story Highlights:

ट्रेविस हेड को हैदराबाद ने अपनी टीम में लिया

रचिन रवींद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा

रचिन को 1.8 करोड़ रुपए में चेन्नई ने खरीदा

आईपीएल मिनी नीलामी 2024 (IPL Auction 2024) से पहले रचिन रवींद्र का नाम सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा था. कहा जा रहा था कि इस खिलाड़ी को आईपीएल की मिनी नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत मिलेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) को सिर्फ 1.8 करोड़ रुपए ही मिले. रचिन रवींद्र को धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना बनाया. रचिन वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे वर्ल्ड 2023 में न्यूजीलैंड की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे.  टूर्नामेंट की शुरुआत में इस खिलाड़ी को केन विलियमसन का रिप्लेसमेंट बताया गया था. इस बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप 2023 में 578 रन बनाए थे. इसमें तीन शतक और 2 अर्धशतक थे.

 

रचिन रवींद्र के पीछे भागी ये टीमें


रचिन रवींद्र के पीछे नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जंग देखने को मिला. लेकिन अंत में चेन्नई ने इस खिलाड़ी को 1.8 करोड़ रुपए में अपना बना लिया.

 

हेड ने वर्ल्ड कप फाइनल में 120 गेंद पर 137 रन ठोके. हेड ने टूर्नामेंट की 6 पारी में 329 रन बनाए थे. इस दौरान उनकी औसत 54.83 की थी. हेड पिछले साल की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. हेड बैंगलोर के लिए साल 2016 और साल 2017 में खेल चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

IPL Auction 2024: ऋषभ पंत की टीम में आया सबसे खतरनाक बल्लेबाज, दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपए में इस खिलाड़ी को खरीदा

IPL Auction 2024: इस खिलाड़ी की एंट्री ने बढ़ाई संजू सैमसन की ताकत, नीलामी के बाद ऐसा है राजस्‍थान रॉयल्‍स का पूरा स्क्वॉड

IPL 2024 Auction Live : वर्ल्‍ड कप फाइनल में भारत को हराने वाले ट्रेविस हेड पर पैसों की बारिश, 6.80 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा