बड़ी खबर: पंजाब से हार बाद शुभमन गिल को एक और बड़ा झटका, स्टार क्रिकेटर इतने हफ्तों के लिए हो सकता है बाहर

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल की टीम के स्टार क्रिकेटर डेविड मिलर ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था. ऐसे में मिलर अब एक से दो हफ्तों तक बाहर रह सकते हैं.

Profile

Neeraj Singh

विकेट के बीच रन लेते साई सुदर्शन और डेविड मिलर

विकेट के बीच रन लेते साई सुदर्शन और डेविड मिलर

Highlights:

गुजरात टाइटंस: गुजरात की टीम के स्टार बैटर डेविड मिलर लंबे समय के लिए बाहर रह सकते हैं

गुजरात टाइटंस: डेविड मिलर एक से दो हफ्तों तक टीम से बाहर रह सकते हैं

गुजरात टाइटंस की टीम के लिए पिछला मैच ज्यादा अच्छा नहीं रहा और टीम को पंजाब किंग्स ने घर पर हरा दिया. गुजरात की टीम मैदान पर बेहद मजबूत प्लेइंग 11 के साथ उतरी थी. लेकिन टीम से एक स्टार खिलाड़ी गायब था. हम साउथ अफ्रीका के बड़े बल्लेबाज डेविड मिलर की बात कर रहे हैं. लेकिन अब गुजरात के फैंस को बड़ा झटका लगा है. मिलर ने सिर्फ यही मैच मिस नहीं किया बल्कि आने वाले समय वो और भी कई मैच मिस कर सकते हैं. ऐसे में 2022 की चैंपियन टीम चिंता बढ़ने वाली है.

 

विलियमसन ने किया था मिलर को रिप्लेस


न्यूजीलैंड के लेजेंड खिलाड़ी केन विलियमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ प्लेइंग 11 में डेविड मिलर को रिप्लेस किया था. मिड इनिंग्स इंटरव्यू में केन विलियमसन ने इस बात का खुलासा किया कि मिलर एक- दो हफ्तों के लिए बाहर रह सकते हैं. विलियमसन ने आगे कहा कि मुझे मैच में हिस्सा लेकर काफी अच्छा लगा लेकिन मिलर को खोना हमारे लिए चिंता की बात है.

 

गुजरात टाइटंस ही इकलौती ऐसी टीम नहीं थी जिसका मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज प्लेइंग 11 से बाहर था. पंजाब किंग्स के स्टार बैटर लियाम लिविंगस्टोन को भी प्लेइंग 11 में हिस्सा नहीं मिला था. लिविंगस्टोन को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ फील्डिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी. ऐसे में बल्लेबाजी में उन्हें दिक्कत हो रही थी.

 

पंजाब किंग्स के लिए बड़ी जीत


पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ऐसे में गुजरात टाइटंस ने पंजाब के गेंदबाजों की खूब पिटाई की और पहली पारी में 199 रन ठोक दिए. कप्तान शुभमन गिल ने सबसे अच्छी पारी खेली. गिल ने 49 गेंद पर 89 रन ठोके थे. वहीं साई सुदर्शन और राहुल तेवतिया ने भी अपना अपना रोल निभाया था. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान पंजाब की टीम ने 5 विकेट गंवा 111 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद शशांक सिंह ने असली कमाल किया. इस बल्लेबाज ने 29 गेंद पर 61 रन ठोके औऱ टीम को जीत दिला दी. 
 

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive : शशांक सिंह का पंजाब किंग्स को हैरतअंगेज जीत दिलाने के बाद चौंकाने वाला बयान, कहा- जीतने के बारे में नहीं सोच रहा था, बल्कि मैं तो...

IPL Backstage : आईपीएल अध्यक्ष को क्यों नहीं पता थे दो टीम के मालिकों के नाम?

150 की स्‍पीड से गेंदबाजी करने वाले पाकिस्‍तानी खिलाड़ी को था फ्रैक्‍चर, डॉक्‍टर ने कर दिया दूसरा इलाज, अब खतरे में पड़ा करियर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share