DC vs RR: संजू सैमसन की बल्लेबाजी के आगे विराट कोहली और रोहित शर्मा भी पस्त, राजस्थान के कप्तान का हल्ला बोल, बना डाला इतिहास

Sanju Samson Created History: संजू सैमसन छक्के लगाने के मामले में सबसे आगे पहुंच चुके हैं. उन्होंने विराट- रोहित को पीछे छोड़ कम पारी में 200 छक्के लगा दिए हैं. 

Profile

Neeraj Singh

मैच के दौरान शॉट खेलते संजू सैमसन

मैच के दौरान शॉट खेलते संजू सैमसन

Highlights:

Sanju Samson Created History: संजू सैमसन ने नया इतिहास बना दिया है

Sanju Samson Created History: सैमसन ने आईपीएल में 200 छक्के पूरे कर लिए हैं

Sanju Samson Created History: संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है. अरुण जेटली में दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन ने कमाल की बल्लेबाजी की लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम अंत में हार गई. टीम के सामने 222 रन का विशाल स्कोर था. रॉयल्स के कप्तान को पहले ही ओवर में क्रीज पर आना पड़ा क्योंकि टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल सस्ते में पवेलियन लौट गए. जायसवाल दूसरी गेंद पर ही खलील अहमद के ओवर में चलते बने. उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए.

 

200 छक्कों पर सैमसन का नाम

 

इसके बाद संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने की कोशिश की. इस बीच विकेटकीपर बैटर ने जैसे ही पारी की 5वीं गेंद पर छक्का लगाया उन्होंने नया इतिहास बना दिया. आईपीएल इतिहास में वो 200 छक्के लगाने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ उन्होंने क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी, डेविड वॉर्नर, कायरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और सुरेश रैना की सूची में एंट्री ले ली है.

 

सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले भारतीय (पारी में)

 

संजू सैमसन 159
एमएस धोनी 165
विराट कोहली 180
रोहित शर्मा 185
सुरेश रैना 193

 

धोनी छूटे पीछे

 

सैमसन ने धोनी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा और सिर्फ 159 पारी में 200 छक्के लगा दिए. सैमसन ने 3081 गेंदों का सामना किया. वहीं धोनी को ऐसा करने में 165 पारी लगे थे. विराट को 180 पारी और रोहित ने 185 पारी में ये कमाल किया था. ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो सैमसन तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में 200 छक्के लगाए हैं. उनसे पहले आंद्रे रसेल और क्रिस गेल का नाम आता है. गेंदों का सामना करने की बात करें तो सैमसन पांचवें नंबर पर हैं. इसमें सबसे आगे रसेल, गेल, पोलार्ड और डिविलियर्स हैं. हालांकि सैमसन से पीछे धोनी और रोहित  शर्मा हैं जिन्होंने 3126 और 3798 गेंदों पर 200 छक्के लगाए हैं.

 

मैच की बात करें तो सैमसन ने कमाल की पारी खेली और 46 गेंद पर 86 रन ठोके. उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. हालांकि अंत में राजस्थान की टीम 20 रन से हार गई. सैमसन ने आईपीएल करियर में चौथी बार सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाने का आंकड़ा पार किया. इस सीजन में सैमसन 5 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें

 

संजू सैमसन के आउट होने पर दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने कर दी ऐसी हरकत, नारे लगाकर चिढ़ाया, देखिए Video

IPL 2024 में भारतीय बॉलर्स की हो रही जमकर धुनाई, बने रन लुटाने की मशीन, दो सबसे महंगे खिलाड़ी भी शर्मनाक लिस्ट में शामिल

DC vs RR: जैक फ्रेजर मैक्गर्क शॉट खेलते हुए चूके, एब्डॉमिनल गार्ड पर लगी बॉल तो कराह उठे, बहने लगे आंसू, देखने वालों की छूटी हंसी

DC vs RR: अंपायर्स ने राजस्थान रॉयल्स के साथ गड़बड़ी कर दी? वाइड बॉल रिव्यू में गलत गेंद दिखाने के लगे आरोप

    यह न्यूज़ भी देखें