DC vs RR: अंपायर्स ने राजस्थान रॉयल्स के साथ गड़बड़ी कर दी? वाइड बॉल रिव्यू में गलत गेंद दिखाने के लगे आरोप
Advertisement
Advertisement
रॉवमैन पॉवेल ने 19वें ओवर की गेंद पर वाइड बॉल नहीं देने पर रिव्यू लिया था.
थर्ड अंपायर ने पर्याप्त सबूत नहीं बताते हुए रिव्यू खारिज किया था.
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में अंपायरिंग ने नई बहस छेड़ दी. संजू सैमसन के बाउंड्री पर कैच को जांचने में ज्यादा वक्त नहीं लेने के बाद 19वें ओवर में वाइड गेंद पर लिए गए रिव्यू को लेकर भी सवाल उठे. आरोप लग रहे हैं कि रिव्यू के दौरान फ्रंट एंगल से गेंद अलग जगह दिख रही थी जबकि बैक एंगल से अलग. दावा किया जा रहा है कि अंपायर को पुरानी गेंद दिखा दी गई. राजस्थान के बल्लेबाज रॉवमैन पॉवेल ने रसिख सलाम की ओर से फेंके गए ओवर की आखिरी गेंद पर रिव्यू लिया था. उनका मानना था कि गेंद वाइड लाइन से बाहर थी. थर्ड अंपायर ने पर्याप्त सबूत नहीं होने की बात कहकर मैदानी अंपायर के फैसले को बरकरार रखा था.
सलाम ने राउंड दी विकेट से यह गेंद फेंकी थी. पॉवेल ने एक घुटने पर बैठकर लॉन्ग ऑन के ऊपर से शॉट खेलना चाहा. लेकिन कनेक्शन नहीं हुआ. उन्हें लगा कि गेंद वाइड थी. ऐसे में उन्होंने रिव्यू लिया. इसमें सामने आया कि गेंद ऑफ साइड में बाहर की तरफ निकल रही थी और वाइड लाइन से पिच हो रही थी. थर्ड अंपायर ने जब बैक एंगल से रिव्यू किया तो इसमें गेंद वाइड लाइन से काफी अंदर दिख रही थी. करीब दो से तीन मिनट तक उन्होंने अलग-अलग एंगल से गेंद को देखा लेकिन किसी नतीजे तक नहीं पहुंचे. बाद में उन्होंने कहा कि मैदानी अंपायर के फैसले को बदलने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं थे.
वाइड नहीं देने पर फैंस ने घेरा
इससे राजस्थान का रिव्यू भी खराब हो गया. साथ ही वाइड मिलने की उम्मीद भी जाती रही. इससे उसके लिए आखिरी ओवर में जीत के लिए जरूरी रनों की संख्या 29 हो गई. हालांकि यह बने नहीं. लेकिन 19वें ओवर की आखिरी गेंद वाइड होती तो राजस्थान करीब जा सकता था. कई लोगों ने वाइड के रिव्यू पर तस्वीरें पोस्ट कर बताया कि इसमें गड़बड़ थी.
राजस्थान को जीत के लिए 222 रन बनाने थे लेकिन टीम कप्तान संजू सैमसन के 86 रन के बावजूद 201 रन तक ही पहुंच सकी. यह उसकी इस सीजन की तीसरी हार रही.
ये भी पढ़ें
DC vs RR: जैक फ्रेजर मैक्गर्क शॉट खेलते हुए चूके, एब्डॉमिनल गार्ड पर लगी बॉल तो कराह उठे, बहने लगे आंसू, देखने वालों की छूटी हंसी
T20 World Cup: ब्रायन लारा ने कोहली-रोहित के सेलेक्शन पर राहुल द्रविड़ को चेताया, बोले- वे आपको डरा सकते हैं, प्लान बना लेना
Advertisement