IPL 2024: मयंक यादव को खतरा! ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने तेज गेंदबाज को बचाने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट को चेताया

IPL 2024: मयंक यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 156.7 kmph की रफ्तार से इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी थी. उनकी रफ्तार के आगे एक से बढ़कर बल्‍लेबाजों ने घुटने टेक दिए

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

मयंक यादव ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी

मयंक यादव ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी

Highlights:

IPL 2024: मयंक यादव ने दो मैचों में लिए कुल 6 विकेटIPL 2024:मयंक की रफ्तार के आगे बल्‍लेबाजों ने टेके घुटने

मयंक याद ने आईपीएल 2024 में अपनी रफ्तार से पूरी दुनिया को हिला के रख दिया है. उनक‍ी रफ्तार के आगे एक से बढ़कर एक बल्‍लेबाजों ने घुटने टेक दिए, मगर मयंक पर खतरा मंडरा रहा है और उनके इस खतरे के बारे में ऑस्‍ट्रेलियाई  दिग्‍गज ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को भी चेताया. 

 

ऑस्ट्रेलिया के दो बार के वर्ल्‍ड कप दिग्‍गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन का मानना है कि भले ही मयंक यादव ने अपनी गेंदबाजी से आईपीएल में सभी को प्रभावित किया, मगर उन्हें टेस्ट क्रिकेट खिलाने की जल्दबाजी करना समझदारी नहीं है. पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्‍यू करने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के 21 साल के तेज गेंदबाज ने दो खेले और दोनों मैच में 3-3 विकेट लिए. वॉटसन ने ‘जियोसिनेमा’ से कहा- 

 

निश्चित रूप से मयंक यादव के बारे में काफी चर्चा हो रही है, जिनकी रफ्तार वर्ल्‍ड क्‍लास है और उन्होंने वर्ल्‍ड क्‍लास स्किल्‍स भी दिखाई है. लखनऊ सुपर जायंट्स भाग्यशाली है कि उनके पास ऐसा खिलाड़ी है.

 

टेस्‍ट के लिए तैयार नहीं मयंक यादव

वॉटसन का कहना है कि बड़े लेवल पर दुनिया के बेस्‍ट बल्लेबाजों के खिलाफ प्रदर्शन करना और उन पर दबदबा बनाना बहुत खास है. भारत को इस साल के आखिर में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलनी है. मयंक यादव को टेस्‍ट खिलाने पर वॉटसन का कहना है कि वो इसके लिए अभी तैयार नहीं है. उनका शरीर अभी टेस्‍ट के लिए नहीं ढला. उन्‍होंने कहा- 

 

निश्चित रूप से आप उन्‍हें टेस्ट क्रिकेट में खेलना पसंद करेंगे, लेकिन बतौर तेज गेंदबाज ये आपके शरीर के लिए कितना चुनौतीपूर्ण होगा, यह जानना और आपके शरीर को इसके अनुरूप ढालना और सपाट पिच पर एक दिन में इसी रफ्तार से 15 से 20 ओवर डालने का दबाव झेलना, मुझे नहीं लगता कि इस समय यह जरूरी है कि उनके शरीर को इस सीमा तक पहुंचाया जाये. मुझे लगता है कि इस समय उन्‍हें टेस्ट क्रिकेट खिलाना बिल्‍कुल भी समझदारी नहीं होगी.

 

मयंक यादव 150 kmph की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्‍होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 156.7 kmph की रफ्तार से इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी थी. 

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले पाकिस्‍तान की टीम पर टूटी आफत, पूर्व कप्‍तान समेत दो स्‍टार प्‍लेयर्स का हुआ एक्‍सीडेंट

IPL 2024, Orange Cap: अभिषेक शर्मा की 12 गेंदों में 37 रन की विस्‍फोटक पारी से डगमगाई विराट कोहली की कुर्सी, ऑरेंज कैप की रेस में SRH के तूफान की एंट्री

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share