बड़ी खबर: टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले पाकिस्‍तान की टीम पर टूटी आफत, पूर्व कप्‍तान समेत दो स्‍टार प्‍लेयर्स का हुआ एक्‍सीडेंट

बड़ी खबर:  टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले पाकिस्‍तान की टीम पर टूटी आफत, पूर्व कप्‍तान समेत दो स्‍टार प्‍लेयर्स का हुआ एक्‍सीडेंट
न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बैटिंग करती बिस्‍माह मारूफ

Highlights:

T20 world cup 2024: पाकिस्‍तान की दो प्‍लेयर्स एक्‍सीडेंट में चोटिल हो गई हैं

PCB की मेडिकल टीम की निगरानी में दोनों प्‍लेयर्स

T20 world cup 2024: पाकिस्‍तानी टीम पर टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से पहले आफत टूट पड़ी है. पूर्व कप्‍तान समेत दो प्‍लेयर्स का एक्‍सीडेंट हो गया है. इस साल दो टी20 वर्ल्‍ड कप खेले जाने है. जून में मैंस टी20 वर्ल्‍ड कप खेला जाएगा तो उसके बाद सितंबर में बांग्‍लादेश में विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप का आयोजन होगा. टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले पाकिस्‍तान की महिला टीम पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा. पूर्व कप्‍तान बिस्‍माह मारूफ और स्‍टार लेग स्पिनर गुलाम फातिमा बीते दिन सड़क दुर्घटना में चोटिल हो गईं. 

 

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस सड़क हादसे में दोनों को चोटें आई है. बोर्ड ने कंफर्म किया कि दोनों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. एक्‍सीडेंट के तुरंत बाद उन्‍हें ट्रीटमेंट दिया गया और अब वो पीसीबी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.

 

सीरीज की तैयारी को झटका

यह घटना उस समय घटी, जब टीम घरेलू मैदान पर एक अहम सीरीज की तैयारी कर रही थी. पाकिस्‍तान की टीम तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्‍टइंडीज की मेजबानी करेगी. 18 अप्रैल से दोनों के बीच सीरीज शुरू होगी. टी20 वर्ल्‍ड कप की तैयारी के लिहाज से पाकिस्‍तान के लिए ये सीरीज काफी अहम है.

 

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करके कहा- 

 

शुक्रवार की शाम दो महिला प्‍लेयर्स बिस्‍माह मारूफ और गुलाम फातिमा की कार का एक्‍सीडेंट हो गया था. मामूली चोटों के बावजूद दोनों खिलाड़ियों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया. फिलहाल वो पीसीबी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. 

 

बोर्ड और फैंस को उम्‍मीद है कि दोनों प्‍लेयर्स सीरीज शुरू होने तक फिट हो जाएंगी और दोनों की मौजूदगी में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज और टी20 वर्ल्‍ड कप की तैयारी में अहम होगी. 

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: सूर्यकुमार यादव मैदान पर पहला कदम रखते ही रोहित शर्मा से मिले, मगर हार्दिक पंड्या...Video

IPL 2024: शाहरुख खान से पूछो मुझे क्‍यों रिटेन नहीं किया? शुभमन गिल ने एड शीरन को KKR के मालिक के सामने क्‍यों सवाल उठाने के लिए कहा?

IPL 2024, Orange Cap: अभिषेक शर्मा की 12 गेंदों में 37 रन की विस्‍फोटक पारी से डगमगाई विराट कोहली की कुर्सी, ऑरेंज कैप की रेस में SRH के तूफान की एंट्री