IPL 2024: शाहरुख खान से पूछो मुझे क्‍यों रिटेन नहीं किया? शुभमन गिल ने एड शीरन को KKR के मालिक के सामने क्‍यों सवाल उठाने के लिए कहा?

IPL 2024: शाहरुख खान से पूछो मुझे क्‍यों रिटेन नहीं किया? शुभमन गिल ने एड शीरन को KKR के मालिक के सामने क्‍यों सवाल उठाने के लिए कहा?
एड शीरन से गले मिलते शुभमन गिल

Story Highlights:

IPL 2024: शुभमन गिल कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल चुके हैं

Shubman Gill: केकेआर ने गिल को मेगा ऑक्‍शन से पहले रिलीज कर दिया था

इंग्लिश गायक एड शीरन हाल में भारत दौरे पर आए थे, जहां उन्‍होंने गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल के साथ समय बिताया था. जहां उन्‍होंने गिल के साथ खाना खाया और उनके साथ क्रिकेट भी खेलते नजर आए. इस दौरान गुजरात के कप्‍तान ने उनसे कहा कि वो शाहरुख खान से पूछे कि आखिर उन्‍होंने उन्‍हें रिटेन क्‍यों नहीं किया था. 

दरअसल शीरन और गिल के साथ खाने की टेबल पर कॉमेडियन तन्‍मय भट्ट भी थे. उस दौरान शीरन ने बताया कि उनका डिनर शाहरुख खान के साथ है. इसे सुनते ही गिल ने मजाकिया अंदाज में तुरंत कहा- 

उनसे पूछना कि उन्‍होंने मुझे रिटेन क्‍यों नहीं किया? 

 

केकेआर शुभमन गिल के लिए खास

गिल ने एक शॉर्ट फिल्‍म 'Love, Faith and Beyond' में केकेआर के साथ बिताए समय पर बात करते हुए कहा था कि उनकी फ्रेंचाइजी के साथ जो बॉन्डिंग है, वो उनके लिए काफी खास है. उनका कहना है कि जब एक बार आप किसी फ्रेंचाइजी से जुड़ते हैं तो आप उसके साथ रहना चाहते हैं और हमेशा उसके साथ खेलना चाहते हैं और वो इस टीम के लिए हमेशा खेलना चाहते थे.

 

 

केकेआर से अलग होकर गुजरात से जुड़े

केकेआर से अलग होकर गिल नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस से जुड़े थे. 2022 में डेब्‍यू सीजन में गुजरात को चैंपियन बनाने में उन्‍होंने बड़ा रोल निभाया था. आईपीएल 2024 में वो गुजरात  की कप्‍तानी कर रहे हैं. इस सीजन के आगाज से पहले हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद गिल को गुजरात की कप्‍तानी मिली थी.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024, Orange Cap: अभिषेक शर्मा की 12 गेंदों में 37 रन की विस्‍फोटक पारी से डगमगाई विराट कोहली की कुर्सी, ऑरेंज कैप की रेस में SRH के तूफान की एंट्री

IPL 2024 Points Table Update: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को हराने के बाद किस पोजीशन पर पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद की टीम? CSK को हुआ बड़ा नुकसान

SRH vs CSK: जीत के बाद भी पैट कमिंस के दिमाग से नहीं निकले धोनी, मैच के बाद कहा- जब वो मैदान पर...