कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर गौतम गंभीर वैसे तो डगआउट में शांत और सीरियस रहते हैं. लेकिन कई बार ऐसा हुआ है जब उन्हें गुस्से में देखा गया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ केकेआर का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप साबित हो चुका था. ऐसे में आखिरी उम्मीद रिंकू सिंह थे. लेकिन रिंकू सिंह जैसे ही पीयूष चावला की गेंद पर आउट हुए. डगआउट में बैठे गौतम गंभीर आग बबूला हो गए. केकेआर की टीम ने पहले 6 ओवरों में 4 विकेट गंवा 57 रन बना लिए थे. ऐसे में चावला ने पहली गेंद पर ही रिंकू सिंह को आउट कर दिया.
ADVERTISEMENT
गंभीर का हुआ चेहरा लाल
चावला ने रिंकू सिंह को अपनी फिरकी में फंसाने के लिए टॉस अप गेंद डाली. लेकिन रिंकू ने इस गेंद पर सिंगल लेने के चक्कर में सीधे चावला के हाथों में कैच दे दिया. रिंकू सिंह के आउट होने के तरीके को देखने के बाद गंभीर ने गुस्से में अपना सिर हिलाया जो वीडियो में कैप्चर हो गया.
मैच की बात करें तो कोलकाता की टीम ने बेहद खराब शुरुआत की. टीम ने 6.1 ओवरों में 5 विकेट गंवा 57 रन बनाए. ओपनर फिल सॉल्ट 5 रन, सुनील नरेन 8 रन, श्रेयस अय्यर 6 रन और अगकृश रघुवंशी ने 13 रन बनाए. लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने वाले मनीष पांडे ने कमाल की बल्लेबाजी की. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 62 गेंद पर 83 रन की साझेदारी हुई. इस साझेदारी की बदौलत कोलकाता की टीम 169 रन तक पहुंचने में कामयाब रही.
मुंबई की टीम को 170 रन का लक्ष्य मिला था. लेकिन टीम 24 रन से पीछे रह गई. मुंबई की पूरी टीम 145 रन पर ढेर हो गई. इस तरह केकेआर की टीम ने वानखेड़े के मैदान पर 12 साल का सूखा खत्म कर दिया. बता दें कि कोलकाता की टीम ने साल 2013 के बाद से लगातार 7 मुकाबले वानखेड़े के मैदान पर गंवाए थे. ऐसे में पाइंट्स टेबल की बात करें तो कोलकाता की टीम दूसरे पायदान पर है और मुंबई की टीम 9वें पायदान पर है.
ये भी पढ़ें: